कूड़ा निस्तारण में मॉडल बनेगा लखनऊ: सुरेश खन्ना

कूड़ा निस्तारण में मॉडल बनेगा लखनऊ: सुरेश खन्ना

लखनऊ। वित्तीय एवं संसदीय कार्य मंत्री और लखनऊ के प्रभारी सुरेश खन्ना ने मंगलवार सुबह शिवरी प्लांट और जोन-2 के दो वार्ड का निरीक्षण किया। शिवरी प्लांट में कूड़ा निपटारे की व्यवस्था को देखा और अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए। उन्होंने कहा- लखनऊ के शिवरी प्लांट को एक बड़े मॉडल के रूप में तैयार करना है। इसके साथ ही जोन-2 में दिखी समस्याओं को जल्द से जल्द हल करने के भी आदेश दिए। निरीक्षण के दौरान मेयर सुषमा खर्कवाल, नगर आयुक्त इंद्रजीत सिंह मौजूद रहे।

सुरेश खन्ना ने सुबह शिवरी प्लांट के निरीक्षण के दौरान कूड़ा निस्तारण के काम की समीक्षा की। इस दौरान उन्होंने सुषमा खर्कवाल के काम को सराहा और कहा जिस तरह से बीते एक साल में कूड़े के पहाड़ को कम करने का काम किया गया है वो सराहनीय है। उन्होंने नगर निगम की टीम की भी इस बात के लिए तारीफ की। सुरेश खन्ना ने कहा शिवरी प्लांट को एक बड़े मॉडल के रूप में तैयार करना है, जिससे देश के अन्य राज्यों से अधिकारी आकर लखनऊ मॉडल को अपने राज्य और शहर में इम्प्लीमेंट कर सकें।

 प्रभारी मंत्री ने चरक चौराहे पर हो रखे अतिक्रमण को देखकर उसे तत्काल हटवाने के निर्देश दिए। इसके साथ ही चरक चौराहे के बगल से गुजर रहे नाले की बाउंड्री वॉल खड़ा करके आसपास पार्किंग की व्यवस्था करने के भी निर्देश दिए। सुरेश खन्ना ने जोन-2 स्थित राजा बाजार वार्ड और नेताजी सुभाष चंद्र बोस यहियागंज वार्ड का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने नालियों और नाले की सफाई को लेकर नाराजगी जताई। उन्होंने कहा जो भी अधिकारी समय पर अपना काम नहीं करेगा। उसके खिलाफ तत्काल कार्रवाई की जाएगी।

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां