अधिष्ठापन समारोह एवं मदर्स डे मनाया गया 

अधिष्ठापन समारोह एवं मदर्स डे मनाया गया 

 

बिसौली। जायंट्स ग्रुप ऑफ रॉयल्स द्वारा अधिष्ठापन समारोह एवं मदर्स डे मनाया गया। मातृ दिवस के अवसर पर सभी माता को सम्मानित किया गया। ग्रुप द्वारा सम्मान पाकर सभी माताओं के चेहरे खिल उठे, और सभी माताओं ने ग्रुप का आभार जताया।

कार्यक्रम का शुभारंभ जायंट्स ग्रुप फेडरेशन 5 के अध्यक्ष डॉक्टर उमेश अग्रवाल ने गणेश जी के सामने दीपक जलाकर किया। उन्होंने कहा कि ग्रुप ने कम समय में ही अनेक अच्छे कार्य किए हैं, और आगे भी ग्रुप इसी तरह के अच्छे कार्य करता रहेगा ऐसा उन्हें विश्वास है। फेडरेशन पांच के सेक्रेटरी लव कुमार आर्य ने नए सदस्यों के शपथ लेने के बाद उन्हें बधाई देते हुए कहा जायंट्स ग्रुप आफ बिसौली रॉयल्स सच में बिसौली के हीरे शामिल है। कार्यक्रम का संचालन साहू सावेंद्र ने किया। बताते चलें कि साहू सावेंद्र वर्तमान में जायंट्स ग्रुप आफ बिसौली स्टार्स के अध्यक्ष भी हैं। उन्होंने नई कार्यकारिणी समिति को बहुत-बहुत बधाइयां दी और ग्रुप द्वारा किए जा रहे कार्यों की प्रशंसा की। जायंट्स ग्रुप के यूनिट डायरेक्टर अनुपम वार्ष्णेय ने नई कार्यकारिणी के नए सदस्यों को शपथ दिलवाई। साथ ही नवीन कार्यकारिणी को भी शपथ दिलाई और आने वाले समय में ग्रुप द्वारा श्रेष्ठ कार्य करने का विश्वास भी जताया। इस अवसर पर ग्रुप के अध्यक्ष राहुल वार्ष्णेय, सचिव आदित्य वार्ष्णेय, कोषाध्यक्ष डॉ. गौरव वार्ष्णेय, मुनीश वार्ष्णेय, शशांक वार्ष्णेय, ई. तरुण वार्ष्णेय, सचिन वार्ष्णेय, शशांक वार्ष्णेय, शेखर वार्ष्णेय, मनीष वार्ष्णेय, साक्षी वार्ष्णेय, पूनम वार्ष्णेय, पिंकी वार्ष्णेय, कनक वार्ष्णेय, निशा वार्ष्णेय, क्षमा वार्ष्णेय, डॉक्टर श्वेता वार्ष्णेय, रजनी वार्ष्णेय, अंकुशी वार्ष्णेय आदि उपस्थित रहे।

Tags:  

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां