शव लेकर आ रही एंबुलेंस पिकअप से टकराई, पांच की मौत
मरने वाले पांच में दो ड्राइवर

अमेठी। जनपद के पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर भीषण सड़क हादसा सामने आया जहां शव लेकर हरियाणा से बिहार के समस्तीपुर जा रही है एंबुलेंस सामने जा रहे पिकअप से टकरा गई। हादसे में एंबुलेंस सवार पांच लोगों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई जबकि एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया घटना की सूचना मिलते ही यूपीआईडी और स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को कब्जे में लेकर घायल को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया जहां से स्थिति गंभीर देखते हुए उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है। डीएम एसपी के अलावा एआरटीओ ने अस्पताल पहुंचकर घटना के विषय में जानकारी ली।
पुलिस द्वारा मृतकों के परिजनों को सूचना दे दी गई है जिसके बाद परिजन अमेठी के लिए रवाना हो गए हैं। मामला बाजार शुकुल थाना क्षेत्र के पूर्वांचल एक्सप्रेसवे के माइलस्टोन संख्या 59.7 का है जहां रविवार की सुबह करीब 5:30 बजे कानपुर से मछली लादकर पश्चिम बंगाल के सिलीगुड़ी जा रही पिकअप पंचर होने के कारण हाइवे पर खड़ी थी।पिकअप चालक विजय सिंह निवासी फतेहपुर ने गाड़ी का पंचर बनाते हुए जैसे ही गाड़ी को आगे बढ़ाया तभी पीछे से आ रही तेज रफ्तार एंबुलेंस पिकअप में पीछे से टकरा गई।
हादसे में राजकुमार शर्मा उर्फ सतीश शर्मा, रवि शर्मा,फूलो शर्मा निवासी रामभद्रपुर थाना कल्याणपुर समस्तीपुर बिहार और एंबुलेंस चालक आबिद पुत्र हामिद निवासी फिरोजपुर जनपद नूह और सरफराज निवासी नालहर हरियाणा की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे में शंभूराय पुत्र योगेश्वर राय निवासी पुरी नाही थाना वारिसनगर समस्तीपुर बिहार गंभीर रूप से घायल हो गए।घटना की सूचना मिलते ही बाजार शुकुल पुलिस और यूपीडा की टीम मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद मृतकों के शवो को निकालकर बाजार शुकुल सीएचसी पहुंचा और घायल को इलाज के लिए भर्ती कराया जहां से स्थिति गंभीर देखते हुए शंभूराय को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है। डीएम संजय चौहान और एसपी अपर्णा रजत कौशिक ने अस्पताल पहुंचकर घटना के विषय में जानकारी ली।
पूरी घटना को लेकर एसपी अपर्णा रजत कौशिक ने कहा कि एंबुलेंस हरियाणा के फरीदाबाद से शव लेकर बिहार के समस्तीपुर जा रही थी।पूर्वांचल एक्सप्रेस वे पर हादसा हुआ है।सभी शवों को कब्जे में लेकर अस्पताल में रखवाया गया है।घायल को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।मृतकों के परिजनों को सूचना दे दी गई है जिसके बाद मृतक के परिजन अमेठी के लिए रवाना हो गए हैं।वहीं डीएम संजय चौहान ने कहा कि मुख्यमंत्री ने हादसे पद दुख जताया है।
घटना के बाद तत्काल पुलिस और यूपीडा की टीम मौके पर पहुंची और सभी मृतकों के शव को अस्पताल पहुंचाया गया और घायल को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। प्रशासन द्वारा मुसाफिरखाना तहसील में एक टोल फ्री नंबर भी जारी किया गया है जिसपर फोन करके परिजन उनसे जानकारी ले सके। हमारी संवेदनाएं मृतक के परिजनों के साथ हैं।प्रशासन द्वारा पूरी कार्रवाई की जा रही है।
About The Author
Related Posts
अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें
Latest News

टिप्पणियां