सडक़ हादसे में सिविल इंजीनियर की मौत, जेसीबी ने ली युवक की जान

सडक़ हादसे में सिविल इंजीनियर की मौत, जेसीबी ने ली युवक की जान

जोधपुर। राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 125 पर मेघलासिया गांव के पास में सडक़ हादसे में बुधवार देर शाम को सिविल इंजीनियर की मौत हो गई। वहीं एक अन्य हादसे में जेसीबी चालक ने युवक को चपेट में लिया, जिससे उसकी भी मौत हो गई। अलग अलग थाना पुलिस ने कार्रवाई कर शव परिजन को सुपुर्द किए। झंवर पुलिस ने बताया कि बाड़मेर के चौहटन थानान्तर्गत दुदवा खुर्द आकोड़ा निवासी मांगाराम पुत्र बाबूराम मेघवाल की तरफ से रिपोर्ट दी गई। इसमें बताया कि उसका भाई मदनाराम सिविल इंजीनियर था। वह नेशनल हाइवे 125 पर मेघलासिया गांव पूनिया की प्याउ के सामने से निकल रहा था। तब किसी वाहन चालक ने उसे चपेट में ले लिया। हादसे में गंभीर रूप से घायल उसके भाई को उपचार के लिए अस्पताल लेकर पहुंचे, मगर डॉक्टर ने उसे मृत बता दिया। झंवर पुलिस ने शव को कार्रवाई के बाद परिजन के सुुपुर्द किया। अज्ञात वाहन सफेद रंग की बोलेरो होना बताया जाता है, फिलहाल उसका पता लगाया जा रहा है।

दूसरी तरफ चौपासनी हाऊसिंग बोर्ड पुलिस ने बताया कि राजीव गांधी कॉलोनी पाल रोड निवासी चेतन प्रकाश पुत्र भैराराम भील ने रिपोर्ट दी। इसमें शाम के समय शुभम के मार्ट के सामने जेसीबी के चालक ने उसके भतीजे महेश को जेसीबी से टक्कर मारकर घायल कर दिया। जिसको इलाज के लिए अस्पताल लेकर गए। मगर बाद में उसकी मौत हो गई। चौपासनी हाउसिंग बोर्ड पुलिस ने जेसीबी चालक के खिलाफ केस दर्ज किया है।

 

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां