मादक पदार्थों के साथ तीन नाइजीरियन गिरफ्तार
मुबई। वसई की तुलिंज पुलिस स्टेशन की अपराध जांच शाखा टीम ने नालासोपारा इलाके से 3 नाईजीरियन नागरिकों को लाखों रुपये एम.डी.ड्रग्स व गांजा के साथ गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार नाईजीरियन के खिलाफ तुलिंज थाने में एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज किया है। यह कार्रवाई यह कार्रवाई डीसीपी पौर्णिमा चौगुले -श्रींगी व एसीपी विनायक नरले के मार्गदर्शन में तुलिंज थाने के सीनियर पी. आई.शैलेन्द्र नगरकर व पी.आई.चव्हाण के नेतृत्व एपीआई म्हात्रे,एपीआई पाटील,पीएसआई केंगार व पीएसआई बांदल की टीम ने की है।पुलिस ने बताया कि,25 नवंबर को तुलिंज पुलिस स्टेशन के पुलिस सिपाही सगले को अपने गुप्त मुखबिर से सूचना मिली थी कि 2 नाईजीरियन सद्गुरु कृपा अपार्टमेंट हाई टेंशन रोड प्रगतिनगर नालासोपारा पूर्व की खुली छत पर मादक पदार्थ खरीदने जा रहे हैं।इस संबंध में सहायक पुलिस आयुक्त ने कार्रवाई करने के आदेश दिए।पुलिस अधिकारी एवं कर्मचारी के साथ वे उक्त स्थान पर गये व जाल बिछाया तथा रूम नं. 401 में रहने वाले 3 नाईजीरियन ( ओनेकोसी चिबुज़ो डाकलेन,नवाओबासी चिबुज़े व ओनी इकेना बेन्थ ) की तलाशी ली गयी। इनके पास से एम.डी.मेफेड्रोन नामक मादक प्रदार्थ 554.02 ग्राम वजन, जिसकी कुल कीमत 55,40,200 रूपये और 2.630 किलोग्राम वजन गांजा जप्त किया गया।कुल 55,92,200 रूपये का मादक पदार्थ बरामद किया गया है। तीनो नाईजीरियन आरोपी के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। आरोपियों को 30 नवंबर तक पुलिस हिरासत मिली है।
पुलिस ने बताया कि,साथ ही, 4 दिन पहले पुलिस उपायुक्त परिमंडल 2 वसई ने प्रगतिनगर नालासोपारा पूर्व क्षेत्र में अवैध रूप से रहने वाले और अवैध कारोबार करने वाले नाईजीरियन और अन्य विदेशी नागरिकों के खिलाफ कार्रवाई करने का आदेश दिया था। इसी तरह प्रगतिनगर इलाके में रहने वाले नाइजीरियन शख्स के घर और किचन की तलाशी ली गई,तो नाईजीरियन महिला रोज़ हेलेन कूमसन उम्र-21 वर्ष के पास से कुल 44,710 रुपये की अवैध शराब सहित अन्य सामान बरामद किया गया। इसी तरह 23 नवंबर को इकेना इकेपेमा उम्र 47 वर्ष ( निवासी-रूम नं.204 ओम साई अपार्टमेंट प्रगति नगर, नालासोपारा पूर्व ) के घर से कुल कीमत 60,775 रुपये शराब अपराध का मुद्देमाल जप्त किया गया है।आरोपियों के खिलाफ तुलिंज थाने में धारा 65 (ई) के तहत केस दर्ज कर गिरफ्तार किया गया है।
टिप्पणियां