कैंसर जागरूकता शिविर में 230 से अधिक लोगों की हुई जांच
पूर्वी सिंहभूम । पूर्वी सिंहभूम (जमशेदपुर) मणिपाल टाटा मेडिकल कॉलेज (एमटीएमसी) के आउटरीच विभाग ने पुलिस लाइन परिसर में सर्वाइकल और स्तन कैंसर जागरूकता कार्यक्रम एवं स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया।
यह पहल डॉ. आस्था रमन के मार्गदर्शन में संपन्न हुई, जो केएमसी मणिपाल की पूर्व छात्रा और एसएसपी की धर्मपत्नी हैं। कार्यक्रम का उद्देश्य पुलिसकर्मियों को कैंसर के प्रति जागरूक करना और समय रहते जांच की सुविधा प्रदान करना था।
जागरूकता सत्र में करीब 100 पुलिसकर्मियों ने भाग लिया। डॉ. ओजस्वी शंकर (एमटीएमसी) और डॉ. अरुणिमा वर्मा (टाटा मोटर्स अस्पताल) ने सर्वाइकल और स्तन कैंसर के लक्षण, रोकथाम, एचपीवी टीकाकरण और स्क्रीनिंग पद्धतियों जैसे पैप स्मीयर और वीआईए की जानकारी दी।
स्वास्थ्य शिविर में 230 से अधिक लोगों की जांच की गई, जिसमें रक्तचाप, बीएमआई, शुगर और हीमोग्लोबिन की जांच शामिल थी। जरूरतमंदों को आगे के इलाज के लिए रेफर किया गया।
मुख्य अतिथि एसएसपी किशोर कौशल ने एमटीएमसी को इस जनहितकारी कार्य के लिए बधाई दी। विशिष्ट अतिथि डॉ. विनिता सिंह ( टीएमएच) और एसपी सिटी कुमार शिवाशिष ने भी कैंसर की समय पर जांच और जानकारी की आवश्यकता पर बल दिया।
टिप्पणियां