केल्स्टन में दिनदहाड़े चोरी, 14 लाख रुपये की नकदी व गहने ले उड़े चोर

 केल्स्टन में दिनदहाड़े चोरी, 14 लाख रुपये की नकदी व गहने ले उड़े चोर

शिमला। सदर थाना क्षेत्र के अंतर्गत केल्स्टन स्थित एक मकान में दिनदहाड़े चोरी की वारदात सामने आई है। चोर मकान से करीब 14 लाख रुपये की नकदी और सोने-चांदी के आभूषण चुराकर फरार हो गए। पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। प्राप्त जानकारी के अनुसार रामायण भवन लोअर केल्स्टन शिमला निवासी करन कंवर पुत्र दिनेश कंवर ने सदर थाना में दर्ज करवाई शिकायत में बताया कि वह एचपी सचिवालय में विधिक सहायक (लॉ ऑफिसर) के पद पर कार्यरत हैं। उन्होंने बताया कि पिछले कुछ दिनों से वह अपने घर में अकेले रह रहे थे क्योंकि उनके परिजन मूल निवास स्थान गए हुए थे।

शिकायतकर्ता के अनुसार 7 मई की सुबह वह अपने कार्यालय गए थे और घर को बाहर से ताले से बंद किया था। रात करीब 10:15 बजे जब वे घर लौटे तो देखा कि दरवाजे का ताला टूटा हुआ था और दरवाजा खुला था। जब वे अंदर गए तो घर का सारा सामान बिखरा हुआ मिला। अलमारी का ताला भी टूटा हुआ था और उसमें रखी हुई 3 से 4 लाख रुपये की नकदी, सोने-चांदी के आभूषण गायब थे।

पीड़ित ने शक जाहिर किया है कि अज्ञात चोरों ने घर में सेंध लगाकर चोरी की है। चोरी गई नकदी और आभूषणों की कुल अनुमानित कीमत लगभग 14 लाख रुपये आंकी गई है। सदर थाना पुलिस ने इस संबंध में भारतीय न्याय संहिता की धारा 305(ए) व 331(3) के तहत मामला दर्ज कर लिया है। सदर पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण किया है और आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं। साथ ही फोरेंसिक टीम को भी मौके पर बुलाया गया है। शिमला पुलिस के एक अधिकारी ने गुरूवार को बताया कि चोरी की वारदात की गहनता से जांच की जा रही है और जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।


About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां

Latest News