अवैध कोयला लदा एक पिकअप वैन और पांच बाइक जब्त, मामला दर्ज
रामगढ़ । जिले में अवैध कोयल का खेल एक बार फिर रफ्तार पकड़ने लगा है। इसका जीता जागता उदाहरण जिले के लगभग थाना व ओपी में क्षेत्र में अवैध कोयला पकड़े जाने से हो रहा। इससे स्पष्ट होता दिख रहा है कि अवैध कोयले का खेल में रफ्तार पकड़ने लगा है। रामगढ़ में पदस्थापित सब इंस्पेक्टर सुरेंद्र चौबे को रात्रि गश्ती के दौरान गुप्त सूचना मिली कि सरैया लोधमा छत्तरमांडू स्थित दामोदर नदी किनारे वन क्षेत्र से अवैध तरीके के कोयला उत्खनन कर पिकअप वैन और बाइक के माध्यम से रांची की ओर ले जाया जा रहा है। सूचना पर फोरलेन के रोबिन होटल के पास वाहनों की जांच की जा रही थी, इसी बीच अवैध कोयला लदा पांच बाइक और एक पिकअप वैन 50 मीटर की दूरी पर रोक कर वाहनों के चालक भाग निकले।
पुलिस ने खदेड़ कर पिकअप वैन संख्या जेएच 10सीपी 5491 के चालक छत्तरमांडू निवासी सितुन रजवार पिता फिरंगी रजवार को पकड़ ली। पिकअप वैन में लदा कोयला से संबंधित कागजात पुलिस ने मांगा को किसी भी प्रकार की कागजात उपलब्ध नही कराया गया। पकड़ा गया सितुन रजवार ने पुलिस को बताया कि यह कोयला ओरमांझी थाना क्षेत्र के कुच्चू के ईंट भट्टों में गिराने के लिये जा रहे थे। वही, पुलिस ने पांच बाइक में दो बाइक में नंबर अंकित था, जिसका जेएच 02ए 2574 एवं जेएच 05सीडी 8618 शामिल है। इधर, रामगढ़ थाना पुलिस ने कांड संख्या 282/23 धारा 414/34 आईपीसी एंड 30(¡¡) एंड माईनस एक्ट 33 फारेस्ट एक्ट के तहत मामला दर्ज कर ली है।
टिप्पणियां