ओडिशा में आकाशीय बिजली से नौ लोगों की मौत
जम्मू से UP, राजस्थान से मध्य प्रदेश तक दिखेगा लू का कहर
By Tarunmitra
On
नई दिल्ली। भारतीय मौसम विभाग (आईएमडी) ने जम्मू से उत्तर प्रदेश और राजस्थान से मध्य प्रदेश तक अगले तीन दिन लू चलने की संभावना जताई है। मौसम विभाग के अनुसार, 19 मई तक गर्मी का प्रकोप जारी रहेगा। वहीं, दिल्ली-एनसीआर में आंधी-तूफान के साथ झमाझम बारिश हुई, जिससे धूल और गर्मी से राहत मिली। हालांकि, आज भी हल्की बारिश की संभावना है। इस बीच, ओडिशा में शुक्रवार को आंधी-तूफान के बीच बिजली गिरने से छह महिलाओं समेत कम से कम नौ लोगों की मौत हो गई।
ओडिशा में बिजली से नौ लोगों की मौत
ओडिशा में शुक्रवार को आंधी-तूफान के बीच बिजली गिरने की अलग-अलग घटनाओं में छह महिलाओं सहित कम से कम नौ लोगों की मौत हो गई और कुछ अन्य घायल हो गए। कोरापुट जिले में सबसे अधिक तीन, जाजपुर और गंजम जिले में दो-दो और ढेंकनाल और गजपति जिले में एक-एक मौतें हुई हैं। कोरापुट जिले में खेत में काम कर रहे एक परिवार के सदस्य बारिश आने पर एक झोपड़ी में छिपे थे और बिजली की चपेट में आ गए।
पूर्वोत्तर में भी अगले पांच दिन बारिश
श्रीवास्तव ने कहा कि पूर्वोत्तर के राज्यों में भी अगले पांच दिनों तक बारिश जारी रहेगी। लेकिन असम, मेघालय और अरुणाचल प्रदेश में मौसम गर्म और आर्द्र रह सकता है। आने वाले दिनों में उत्तर-पश्चिमी भारत के कुछ हिस्सों में गरज के साथ बारिश होने की संभावना है, साथ ही लू भी चल सकती है। मौसम के इस मिजाज में बदलाव उत्तर भारत के कई राज्यों में लू को लेकर बढ़ती चिंताओं के बीच आया है। अधिकारियों ने लोगों से खासकर उन क्षेत्रों में जाने से बचने की सलाह दी है जहां उच्च तापमान और आंधी-तूफान एक साथ आ सकते हैं।
इन राज्यों में लू और गर्मी की चेतावनी
आईएमडी ने 18 मई तक जम्मू- कश्मीर के कुछ स्थानों पर लू चलने की संभावना जताई है। 17 मई को दक्षिण-पश्चिम उत्तर प्रदेश, 18 और 19 मई को उत्तरी मध्य प्रदेश में भीषण गर्मी जारी रहने और लू चलने की संभावना है। 17 मई को बिहार और ओडिशा में गर्म एवं आर्द्र मौसम रहने की संभावना है। हिमाचल प्रदेश के ऊंचाई वाले क्षेत्रों रोहतांग और कुंजम दर्रा में शुक्रवार को बर्फबारी हुई। प्रदेश के अधिकांश मैदानी जिलों में मौसम साफ रहने के साथ धूप खिली रही। 18 से 22 मई तक हिमाचल प्रदेश में मौसम खराब बना रहने का पूर्वानुमान है।
पंजाब में पारा 45.5 पर पहुंचा
पंजाब के बठिंडा में पारा 45.5 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया और शुक्रवार को यह सबसे गर्म रहा। यह जब है जब बृहस्पतिवार को राज्य के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश के बाद तापमान में 0.6 डिग्री की गिरावट दर्ज की गई थी। अगले दो दिनों तक मौसम शुष्क बने रहने और तापमान में 2 से 3 डिग्री वृद्धि की संभावना है। 19 मई से तीन दिनों के लिए राज्य के कुछ हिस्सों में 40-50 किमी की रफ्तार से हवाएं चलने के साथ बारिश हो सकती है और इसको लेकर यलो अलर्ट जारी किया गया है।
46 डिग्री पर झुलसा श्रीगंगानगर
राजस्थान, खासकर पश्चिमी क्षेत्र के कई इलाकों में भीषण गर्मी पड़ रही है। श्रीगंगानगर में अधिकतम तापमान 45.8 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है। उदयपुर और कोटा में दोपहर बाद 40-50 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलीं और हल्की बारिश भी हुई। राज्य के अन्य हिस्सों में मौसम शुष्क बना रहा। 20 मई तक बीकानेर और श्रीगंगानगर जिले में अधिकतम तापमान 45-46 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है।
हिमाचल प्रदेश के कई इलाकों में आंधी-तूफान
हिमाचल प्रदेश के कई इलाकों में बृहस्पतिवार शाम से पिछले 24 घंटों के दौरान आंधी-तूफान के अलावा बिजली गिरने की घटनाएं हुईं। इस दौरान तेज हवाएं भी चलीं, जिससे अधिकतम तापमान में मामूली गिरावट आई। मौसम विभाग के अनुसार, शिमला, जुब्बड़हट्टी, सुंदरनगर, भुंतर और जोत में आंधी-तूफान आया, जबकि नेरी, बजौरा, बिलासपुर और कुफरी में क्रमश: 57, 56, 52 और 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलीं। मौसम विभाग ने बताया कि राज्य भर में छिटपुट बारिश हुई, जिसमें नांगल डैम में सबसे अधिक 13.8 मिमी बारिश दर्ज की गई। इसके बाद शिलारू में 13.2 मिमी, ऊना में 12.6 मिमी, कटौला में 11.1 मिमी, ओलिंडा में 9 मिमी, सराहन में 7.5 मिमी, रामपुर में 7.2 मिमी, नैना देवी में 6.2 मिमी और शिमला में 5.2 मिमी बारिश दर्ज की गई। स्थानीय मौसम विज्ञान केंद्र ने 19 मई के लिए राज्य के सात जिलों- ऊना, कांगड़ा, कुल्लू, मंडी, सोलन, सिरमौर और शिमला के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।
दिल्ली-एनसीआर में आंधी-तूफान के साथ झमाझम बारिश
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली-एनसीआर के क्षेत्रों में आंधी-तूफान के साथ झमाझम बारिश से लोगों को धूल के गुबार और तपती गर्मी से बड़ी राहत मिली है। मौसम विभाग ने शनिवार को भी राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में हल्की बारिश होने की संभावना व्यक्त की है। पंजाब के कुछ इलाकों में भी बारिश हुई है। लेकिन जम्मू-कश्मीर से लेकर पश्चिमी राजस्थान और उत्तर प्रदेश से लेकर उत्तरी मध्य प्रदेश तक भीषण गर्मी का दौर जारी है और 19 मई तक लू से राहत मिलने की उम्मीद नहीं है।
30 से 60 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चली हवाएं
भारतीय मौसम विभाग (आईएमडी) के अनुसार, दिल्ली के नरेला, बवाना, बुराड़ी, रोहिणी, करावल नगर, पंजाबी बाग, कश्मीरी गेट, आईटीओ, नजफगढ़, सफदरजंग, लोदी रोड और राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) के कुछ हिस्सों सहित कई इलाकों में हल्की आंधी के साथ बारिश हुई। कुछ जगहों पर बिजली गिरने की भी खबर है, लेकिन जानमाल के नुकसान की खबर नहीं है। इस दौरान 30 से 60 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलीं। सफदरजंग स्थित शहर के प्राथमिक मौसम केंद्र ने दोपहर 2:30 बजे से शाम 5:30 बजे के बीच 1.4 मिमी बारिश दर्ज की।
आज भी हल्की बारिश होने की संभावना
आईएमडी के अधिकारी अखिल श्रीवास्तव कहा कि शनिवार को भी हल्की बारिश होने की उम्मीद है और इसके कारण तापमान गिरकर 37 से 39 डिग्री सेल्सियस के आसपास तक आ सकता है। आईएमडी ने अगले पांच दिनों के दौरान देश की अन्य कई हिस्सों में भी आंधी-तूफान और बारिश की संभावना जताई है। श्रीवास्तव के अनुसार, दक्षिण भारत, खास तौर पर तमिलनाडु, केरल और कर्नाटक में अगले पांच दिनों तक लगातार बारिश होगी, साथ ही गरज के साथ बारिश और तेज हवाएं चलेंगी। मध्य भारत में भी इसी तरह का मौसम रहने की उम्मीद है।
About The Author

‘तरुणमित्र’ श्रम ही आधार, सिर्फ खबरों से सरोकार। के तर्ज पर प्रकाशित होने वाला ऐसा समचाार पत्र है जो वर्ष 1978 में पूर्वी उत्तर प्रदेश के जौनपुर जैसे सुविधाविहीन शहर से स्व0 समूह सम्पादक कैलाशनाथ के श्रम के बदौलत प्रकाशित होकर आज पांच प्रदेश (उत्तर प्रदेश, बिहार, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश और उत्तराखण्ड) तक अपनी पहुंच बना चुका है।
Related Posts
अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें
Latest News
17 May 2025 11:01:12
श्रीनगर । राज्य जांच एजेंसी (एसआईए) शनिवार को मध्य और उत्तरी कश्मीर में कई स्थानों पर छापेमारी कर रही है।...
टिप्पणियां