धोखाधड़ी कर बैनामा कराने वाले वांछित अभियुक्तगण गिरफ्तार

पाटन, उन्नाव। थाना बिहार के अंतगर्त 30 अगस्त को प्रेमलता पत्नी बुद्धीलाल निवासिनी ग्राम धुँवाधार ने प्रार्थना पत्र देकर बताया था कि अभिगणों द्वारा फर्जी कागज तैयार कर धोखाधड़ी कर शिवशंकर पुत्र दीनदयाल निवासी मानपुर थाना बीघापुर जनपद उन्नाव की जमीन फर्जी तरीके से प्रेमलता को रजिस्ट्री कर बैनामा करा दी गयी। उक्त मामले में थाना बिहार ने धोखाधड़ी के आरोपो में अभियोग पंजीकृत किया था।थाना बिहार पुलिस द्वारा शनिवार को धोखाधड़ी के मामलों में वांछित चल रहे अभियुक्तगण सत्यप्रकाश पुत्र स्व0
दीनदयाल विश्वकर्मा उम्र करीब 46 वर्ष नि0 ग्राम मानपुर थाना बीघापुर जनपद उन्नाव वर्तमान पता कृष्णालोक कालोनी दरोगाखेड़ा के
 
पास थाना सरोजनी नगर जनपद लखनऊ व रविशंकर लोधी उर्फ बासू पुत्र रामचन्द्र अम्र करीब 37 वर्ष नि0 ग्राम अटवट थाना बीघापुर जिला उन्नाव को कस्बा पाटन में नुमाइश गेट के पास से गिरफ्तार किया गया। उपरोक्त अभियोग में प्रकाश में आए अभियुक्त राजेश गुप्ता पुत्र स्व त्रिलोकी गुप्ता उम्र करीब 56 वर्ष निवासी मोहल्ला शान्ति नगर थाना सरोजनी नगर जनपद लखनऊ को  कस्बा पाटन पुल के नीचे लगे फलों के ठेलों के पास से गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार हुए अभियुक्तगण उपरोक्त के विरूद्ध वैधानिक कार्यवाही करते हुये मा0 न्या के समक्ष भेज दिया गया।
 
Tags: Unnao

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां