कृषि क्षेत्र को उन्नतशील बनाने के लिए मेधावियों को बेहतर शिक्षा आवश्यक-प्रमोद तिवारी
राज्यसभा में विपक्ष के उपनेता ने महाविद्यालय में कृषि संकाय का किया लोकार्पण
लालगंज, प्रतापगढ़। नगर स्थित हेमवती नंदन बहुगुणा पीजी कालेज में शनिवार की देर शाम राज्यसभा में विपक्ष के उपनेता प्रमोद तिवारी ने नवनिर्मित डा0 वीरेन्द्र कुमार मिश्र स्मृति कृषि संकाय का समारोहपूर्वक लोकार्पण किया। सत्तर लाख रूपये की लागत से निर्मित कृषि संकाय में अब मेधावियों को महाविद्यालय परिसर में बीएससी एजी की बेहतर शिक्षा मिल सकेगी। राज्यसभा सदस्य प्रमोद तिवारी ने स्नातक मेधावियों को कृषि संकाय समर्पित किया तब छात्र छात्राओं के चेहरे खिल उठे दिखे। बतौर मुख्य अतिथि उन्होनें कहा कि भारत के विकास का आधार सुदृढ़ खेती है। उन्होने कहा कि कृषि के क्षेत्र को उन्नतशील बनाए जाने के लिए नई तकनीकी का ज्ञानार्जन पीढ़ी के लिए बेहद आवश्यक है। महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ0 शैलेन्द्र कुमार मिश्र ने स्वागत भाषण में बताया कि प्रबन्ध समिति के पूर्व अध्यक्ष एवं ख्यातिप्राप्त चिकित्सक डा0 वीरेन्द्र मिश्र की स्मृति को समर्पित इस संकाय में आठ शिक्षण कक्ष व आठ प्रयोगात्मक कक्ष ज्ञानार्जन का लक्ष्य पूरा करेंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रबन्ध समिति की अध्यक्ष डॉ0 पूर्णिमा मिश्रा व संचालन डॉ0 फणीन्द्र नारायण मिश्र ने किया। कार्यक्रम में राज्यसभा सदस्य प्रमोद तिवारी को शैक्षिक क्षेत्र में अति विशिष्ट योगदान के लिए आयोजन समिति द्वारा सम्मानित भी किया गया। पूर्व एसीएमओ डा0 आरएस त्रिपाठी विशिष्ट अतिथि रहे। आभार प्रदर्शन सह संयोजक शिवाकांत मिश्र ने किया। इस मौके पर डॉ. सौरभ मिश्रा, डॉ. डीपी ओझा, इं. जितेन्द्र त्रिपाठी, इं. सिद्धार्थ त्रिपाठी, डॉ0 राजकुमार पाण्डेय, डॉ. आरपी मिश्र, डॉ0 ऋचासुकुमार, चेयरपर्सन प्रतिनिधि संतोष द्विवेदी, ब्लाक प्रमुख इं. अमित सिंह पंकज, ज्ञानप्रकाश शुक्ल, इं. सुनील पाण्डेय, डॉ. सीमा त्रिपाठी, डॉ0 गंगाधर मिश्र, अरविन्द मौर्य, छोटे द्विवेदी आदि रहे।
टिप्पणियां