प्रधान जिला और सत्र न्यायाधीश ने किया बाल गृह का निरीक्षण, दिये कई निर्देश
खूंटी । प्रधान जिला और सत्र न्यायाधीश रसिकेश कुमार ने रविवार को सहयोग विलेज संस्था की ओर से संचालित बालगृह का निरीक्षण किया।
इस अवसर पर संस्था के इंचार्ज राम सुरेश राय ने बताया कि बालगृह में कुल 50 बच्चों को आवासित करने की क्षमता है, वर्तमान में 22 बालक निवासरत हैं। इनमें से 12 बच्चे चलागी गांव स्थित राजकीय विद्यालय में तथा तीन बच्चे नेताजी सुभाष चंद्र बोस आवासीय विद्यालय, बिरहू में अध्ययनरत हैं। विशेष देखभाल वाले सात बच्चों के लिए एक विशेष इकाई का संचालन किया जा रहा है। उनके लिए अलग से विशेष शिक्षक एवं नर्स की व्यवस्था सुनिश्चित की गई है।
निरीक्षण के दौरान प्रधान जिला और सत्र न्यायाधीश ने बालगृह के किचन परिसर का भी अवलोकन किया। संस्था प्रमुख की ओर से अवगत कराया गया कि बच्चों को निर्धारित भोजन तालिका के अनुसार पौष्टिक भोजन उपलब्ध कराया जाता है तथा विशेष देखभाल वाले बच्चों के लिए अलग से भोजन तालिका भी बनाई गई है। इसके पश्चात प्रधान जिला और सत्र न्यायाधीश ने संस्था की ओर से संचालित विशेष इकाई का निरीक्षण किया गया, जहां विशेष शिक्षक की ओर से बच्चों को दी जा रही थेरेपी एवं उपचार की जानकारी दी गई।
इस अवसर पर गुटजोरा स्थित आशा किरण बालिका गृह का भी निरीक्षण किया गया। यहां बच्चों को दी जा रही सुविधाओं के बारे में सिस्टर से जानकारी ली गई। निरीक्षण के दौरान प्रधान जिला और सत्र न्यायाधीश ने कई दिशा निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान अनुमंडल पदाधिकारी दीपेश कुमारी तथा जिला बाल संरक्षण पदाधिकारी भी उपस्थित थे।
टिप्पणियां