ऊर्जा मंत्री ने राजभवन विद्युत उपकेंद्र का किया औचक निरीक्षण
छुट्टी मना रहे अफसरों में हड़कंप
लखनऊ। उत्तर प्रदेश के ऊर्जा मंत्री ए.के. शर्मा ने रविवार को लखनऊ के 33/11 केवी राजभवन विद्युत उपकेंद्र का औचक निरीक्षण किया। इससे रविवार को छुट्टी मना रहे अफसरों में हड़कंप मच गया। उन्होंने अफसरों को बेवजह बिजली कटौती, लो वोल्टेज और ट्रिपिंग नहीं करने का निर्देश दिया। कहा- अब बिजली चोरी और कटिया बाजी पर भी सख्त कार्रवाई की जाएगी।
मंत्री ने उपकेंद्र की लॉग बुक, लोड पैनल और पावर ट्रांसफॉर्मर की स्थिति की समीक्षा की। यह उपकेंद्र याहियामऊ, छतनगर, स्वाति सिटी, एकतानगर, पृथ्वीपुरम जैसे इलाकों को बिजली सप्लाई करता है। मंत्री ने यहां ट्रांसफॉर्मर रिपेयरिंग/रिप्लेसमेंट के काम की प्रगति का भी जायजा लिया। उन्होंने कहा है कि एक ही फीडर पर कई बार शटडाउन लेकर उपभोक्ताओं को परेशान न किया जाए। मरम्मत का काम एक साथ और प्रभावी तरीके से किया जाए। इस दिशा में लापरवाही बरतने वाले कर्मचारियों पर कार्रवाई की जाएगी।
ए.के. शर्मा ने कहा है कि लखनऊ में अब बेवजह की बिजली कटौती, ट्रिपिंग और लो वोल्टेज जैसी समस्याएं बर्दाश्त नहीं की जाएंगी। उपभोक्ताओं की शिकायतों का शीघ्र समाधान सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने यह भी कहा कि ट्रांसफॉर्मर जलने या फ्यूज उड़ने की घटनाओं को रोकने के लिए योजना बनाई जाए। उन्होंने चेतावनी दी कि उपभोक्ताओं के कॉल न उठाने वाले कार्मिकों पर कड़ी कार्रवाई होगी। ट्रांसफॉर्मर जलने की स्थिति में तत्काल ट्रॉली ट्रांसफॉर्मर से सप्लाई बहाल की जाए। उन्होंने उपभोक्ताओं से भी अपील करते हुए बिजली की बचत करने की बात कही है।
उन्होंने कहा- 1912 नंबर पर शिकायत दर्ज कर उपभोक्ता राहत पा सकते हैं। ए.के. शर्मा ने कहा है कि पिछले तीन साल में प्रदेश में जर्जर विद्युत ढांचे के कायाकल्प के लिए 24 से 25 हजार करोड़ रुपए के कार्य किए गए हैं। जर्जर लाइनें बदली गईं, ट्रांसफॉर्मरों की क्षमता बढ़ाई गई है। नई लाइनों और उपकेंद्रों का निर्माण हुआ है। निरीक्षण के दौरान अधिशासी अभियंता, एसडीओ, अवर अभियंता समेत कई अधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहे।
एके शर्मा ने जायजा लिया
ऊर्जा मंत्री एके शर्मा निजी काम से गोसाईंगंज की तरफ से गुजर रहे थे। इस दौरान वकील अनुपम तिवारी का शव निकाला जा रहा था। उन्होंने गाड़ी रुकवाकर जायजा लिया। इसके बाद उचित कार्रवाई का आश्वासन देकर वहां से निकल गए।
टिप्पणियां