ट्रंप ने घोषित की 'मेजर डिजास्टर', टेक्सास बाढ़ में मरने वालों की संख्या पहुंची 70

राहत कार्यों में जुटी फेमा

ट्रंप ने घोषित की 'मेजर डिजास्टर', टेक्सास बाढ़ में मरने वालों की संख्या पहुंची 70

ह्यूस्टन । अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने रविवार को टेक्सास में आई विनाशकारी बाढ़ को 'मेजर डिजास्टर' घोषित कर दिया है। यह कदम स्टैफर्ड एक्ट के तहत लिया गया है, जिसके तहत संघीय सहायता प्रदान की जाती है।

ट्रंप ने टेक्सास के गवर्नर ग्रेग एबॉट को एक पत्र लिखते हुए कहा, "मैंने प्रभावित क्षेत्रों में संघीय राहत और पुनर्वास सहायता की स्वीकृति दी है। इसमें व्यक्तिगत और सार्वजनिक सहायता दोनों शामिल होंगी।" ट्रंप ने राहत समन्वय की जिम्मेदारी डिपार्टमेंट ऑफ होमलैंड सिक्योरिटी की एजेंसी फेमा (फेमा) को सौंपी है।

टेक्सास के कैर काउंटी से सबसे ज्यादा नुकसान की खबरें आ रही हैं, जहां अब तक 59 लोगों की मौत की पुष्टि हुई है। इसके अलावा आस-पास के इलाकों से 11 अन्य मौतों की सूचना है, जिससे कुल मृतकों की संख्या 70 हो गई है।

काउंटी के लेफ्टिनेंट गवर्नर डैन पैट्रिक ने बताया कि अब तक 38 वयस्क और 21 बच्चों की मृत्यु हो चुकी है, जिनमें से कई की पहचान नहीं हो सकी है। कैर काउंटी की कैंप मिस्टिक से लापता 27 लड़कियों में से 16 को सुरक्षित ढूंढ लिया गया है, लेकिन अब भी 11 छात्राएं और एक काउंसलर लापता हैं।

फेमा के अधिकारी और राष्ट्रीय गार्ड राहत एवं बचाव कार्य में लगे हुए हैं। हेलीकॉप्टर और बोट की मदद से फंसे हुए लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया जा रहा है। क्षेत्र में अभी भी जलस्तर ऊंचा है और कई सड़कें पूरी तरह से ध्वस्त हो चुकी हैं।

वहीं, होमलैंड सिक्योरिटी की सचिव क्रिस्टी नोएम ने 'एक्स' पर एक पोस्ट में पुष्टि की कि ट्रम्प द्वारा एक बड़ी आपदा की घोषणा के बाद विभाग टेक्सास के प्रथम प्रतिक्रियाकर्ताओं के लिए संघीय आपातकालीन प्रबंधन संसाधनों को तैनात कर रहा है। उन्होंने बताया कि कुछ दिन पहले, होमलैंड सिक्योरिटी विभाग के तहत कई संघीय एजेंसियों ने टेक्सास में प्रयासों में मदद की, जिसमें तटरक्षक बल, सीमा शुल्क और सीमा सुरक्षा और एक विशिष्ट सीमा गश्ती विशेष प्रतिक्रिया इकाई शामिल थी।

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां

Latest News

बारिश से झारखंड के 14 जिले बेहाल, रांची में 20 दिनों से नहीं निकली धूप बारिश से झारखंड के 14 जिले बेहाल, रांची में 20 दिनों से नहीं निकली धूप
रांची । झारखंड में भारी बारिश से 13 जिलों में लोग बेहाल हैं। पिछले 20 दिनों से इन जिलों में...
कोरबा : बाढ़ में फंसे ग्रामीणों को बचाने रात भर चला रेस्क्यू , तड़के तीन बजे सभी 17 लाेग सुरक्षित लौटे
बागेश्वर में जिला अध्यक्ष पद एक बार फिर घमासान
ट्रैक मेंटेनर की ट्रेन से कटकर मौत
विंबलडन 2025: कार्लोस अल्कराज़ क्वार्टरफाइनल में, रूबलेव को दी शिकस्त
संजोग गुप्ता बने आईसीसी के नए सीइओ
आज बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष हेमन्त खण्डेलवाल इंदौर प्रवास पर, विभिन्न कार्यक्रमों में होंगे शामिल