बिलावल भुट्टो के बयान से मचा हंगामा पाकिस्तान में हो सकता है तख्तापलट

बिलावल भुट्टो के बयान से मचा हंगामा पाकिस्तान में हो सकता है तख्तापलट

इस्लामाबाद : पाकिस्तान से बड़ी खबर सामने आ रही है। पाकिस्तानी मीडिया से मिली जानकारी के मुताबिक देश में जल्द ही तख्तापलट हो सकता है और राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी को उनके पद से हटाया जा सकता है। कल 5 जुलाई थी और 47 साल पहले पाकिस्तान में जिया उल हक ने इसी जुलाई के महीने में तख्तापलट किया था। ऐसे में कल से ही पाकिस्तान में तख्तापलट का नया डर फिर से शुरू हो गया है। पाकिस्तानी मीडिया के मुताबिक राष्ट्रपति जरदारी को हटाया जा सकता है और इसकी तैयारी भी शुरू हो गई है। जानकारी के मुताबिक चीफ मार्शल आसिम मुनीर पाकिस्तान का नया राष्ट्रपति बन सकता है।हालांकि पाकिस्तान में तख्तापलट का विरोध शुरू हो गया है। 

फील्ड मार्शल आसिम मुनीर खुद राष्ट्रपति बनेंगे?
जनाब आसिफ अली जरदारी जो पाकिस्तान के राष्ट्रपति हैं, उनके हवाले से पाकिस्तान के वरिष्ठ और बड़े पत्रकार सैयद ने खबर दी है कि आसिम मुनीर जो हल्के जोड़तोड़ करते हैं, वो जरदारी को हटाने के लिए कोशिश किसी लेवल पर शुरू कर चुके हैं। अगर ऐसा है तो उनको किस तरह हटाया जाएगा, क्या इस प्लान में शरीफ खानदान भी शामिल है, क्या अगर जरदारी राष्ट्रपति पद छोड़ने के लिए तैयार होते हैं, तो क्या फील्ड मार्शल खुद राष्ट्रपति बनेंगे? ऐसे कई सवाल हैं जिनके जवाब जल्द मिल जाएंगे।


बिलावल भुट्टो के बयान से मचा हंगामा

आसिम मुनीर के खिलाफ विरोध की शुरुआत बिलावल भुट्टो जरदारी ने की है। बिलावल ने एक विदेशी चैनल से बातचीत में कहा...हाफिज सईद और मसूद अजहर को भारत को सौंप देने में आपत्ति नहीं होनी चाहिए। बिलावल के इसी बयान के बाद पाकिस्तान में हंगामा शुरू हो गया है और हाफिज सईद का बेटा सफाई देने सामने आ गया। पाकिस्तान में जब से राष्ट्रपति को हटाने की खबर शुरू हुई है, पाकिस्तान के सियासी समीकरण बदलने लगे हैं। जुलाई के महीने में पाकिस्तान को नया तानाशाह मिलेगा या पाकिस्तान की सड़क पर फिर खून बहेगा, ऐसे में पाकिस्तानी नेताओं को अब सिर्फ हिंदुस्तान से उम्मीद है।

 

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां

Latest News

कोरबा : बाढ़ में फंसे ग्रामीणों को बचाने रात भर चला रेस्क्यू , तड़के तीन बजे सभी 17 लाेग सुरक्षित लौटे कोरबा : बाढ़ में फंसे ग्रामीणों को बचाने रात भर चला रेस्क्यू , तड़के तीन बजे सभी 17 लाेग सुरक्षित लौटे
कोरबा-पाली। खेती किसानी करने गए पाली ब्लॉक के ग्राम ढुकुपथरा एवं पोंडी के लब्दापारा के 17 ग्रामीण रविवार को शाम...
बागेश्वर में जिला अध्यक्ष पद एक बार फिर घमासान
ट्रैक मेंटेनर की ट्रेन से कटकर मौत
विंबलडन 2025: कार्लोस अल्कराज़ क्वार्टरफाइनल में, रूबलेव को दी शिकस्त
संजोग गुप्ता बने आईसीसी के नए सीइओ
आज बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष हेमन्त खण्डेलवाल इंदौर प्रवास पर, विभिन्न कार्यक्रमों में होंगे शामिल
मुख्यमंत्री डाॅ. यादव ने परमवीर चक्र से सम्मानित कैप्टन विक्रम बत्रा काे बलिदान दिवस पर किया याद