एएफसी कप क्वालीफिकेशन पर भारतीय महिला टीम को ₹42.75 लाख का इनाम

एएफसी कप क्वालीफिकेशन पर भारतीय महिला टीम को ₹42.75 लाख का इनाम

नई दिल्ली। अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ (एआईएफएफ) ने रविवार को भारतीय महिला फुटबॉल टीम को एएफसी महिला एशियन कप 2026 के लिए क्वालीफाई करने पर 50,000 अमेरिकी डॉलर (लगभग ₹42.75 लाख) के इनाम की घोषणा की।

महिला टीम' ने शनिवार को ग्रुप स्टेज के अंतिम मुकाबले में मेज़बान और उच्च रैंकिंग वाली थाईलैंड की टीम को 2-1 से हराकर अगले साल ऑस्ट्रेलिया में होने वाले एशियन कप के लिए क्वालीफाई किया।

इससे पहले भारत ने मंगोलिया को 13-0, तिमोर-लेस्ते को 4-0 और इराक को 5-0 से हराकर शानदार जीत दर्ज की थी।

एआईएफएफ ने एक बयान में कहा, “हालांकि मैदान पर नतीजे एकतरफा लग सकते हैं, लेकिन ये पिछले कुछ वर्षों की निरंतर योजना और विकासात्मक प्रयासों का परिणाम हैं। इस सफलता के लिए कोई शॉर्टकट नहीं था—यह एक दीर्घकालिक दृष्टिकोण और संरचित तैयारी का परिणाम है।”

टीम के लिए फारवर्ड प्यारी शाशा सबसे ज़्यादा गोल करने वाली खिलाड़ी रहीं। उन्होंने मंगोलिया के खिलाफ पहले ही मुकाबले में पांच गोल किए।

गौरतलब है कि अगले साल होने वाला एशियन कप महिला विश्व कप 2027 और लॉस एंजेलेस ओलंपिक 2028 के लिए क्वालिफायर के तौर पर भी कार्य करेगा।

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां

Latest News

धमाल चौकड़ी टीम की मेहनत, लड्डन नावीना का रोल और दर्शकों का प्यार, धन्यवाद दर्शक, जीता दिल  धमाल चौकड़ी टीम की मेहनत, लड्डन नावीना का रोल और दर्शकों का प्यार, धन्यवाद दर्शक, जीता दिल 
    बदायूं। उत्तर प्रदेश के जिला बदायूं का पेड़ा दुनियाभर में मशहूर है, लेकिन अब पेडे के साथ साथ बदायूं
बारिश से झारखंड के 14 जिले बेहाल, रांची में 20 दिनों से नहीं निकली धूप
कोरबा : बाढ़ में फंसे ग्रामीणों को बचाने रात भर चला रेस्क्यू , तड़के तीन बजे सभी 17 लाेग सुरक्षित लौटे
बागेश्वर में जिला अध्यक्ष पद एक बार फिर घमासान
ट्रैक मेंटेनर की ट्रेन से कटकर मौत
विंबलडन 2025: कार्लोस अल्कराज़ क्वार्टरफाइनल में, रूबलेव को दी शिकस्त
संजोग गुप्ता बने आईसीसी के नए सीइओ