लड्डन नावीना का रोल और दर्शकों का प्यार, धन्यवाद दर्शक, जीता दिल
बदायूं। उत्तर प्रदेश के जिला बदायूं का पेड़ा दुनियाभर में मशहूर है, लेकिन अब पेडे के साथ साथ बदायूं के कामेडी कलाकार भी बदायूं का नाम मशहूर कर रहे हैं। वैसे तो बदायूं मे ऐसे कई कलाकार रहें हैं, और मौजूदा समय में भी हैं, जिन्होंने अपने हुनर का जलवा सभी जगह बिखेरा है। आज हम आपको एक ऐसी ही शख्सियत से रूबरू कराने वाले हैं, जिन्होंने यूट्यूब पर अपनी कॉमेडी से सभी को हंसने पर मजबूर किया है. जिनका नाम है, परवेज खान, जिन्हें लोग, डुप्लीकेट अमिताभ बच्चन और नावीना लड्डन के नाम से भी जानते हैं, क्योंकि परवेज खान यूट्यूब पर नावीना लड्डन का रोल निभाकर दर्शकों को हंसाने खूब हंसा रहे, दर्शकों को लड्डन नावीना, यानि कि परवेज खान ख़ूब पसंद आ रहे हैं। परवेज खान और उनकी टीम यूट्यूब पर शॉर्ट कॉमेडी वीडियो बनाते हैं, साथ ही परवेज खान, डुप्लीकेट अमिताभ बच्चन से इंस्ट्राग्राम पर भी अपना जलवा बिखेरे हुए हैं।
परवेज खान ने बताया कि बड़े भाई फिरोज़ खान का जिनका करीब एक वर्ष पहले देहांत हो चुका है। जो डुप्लीकेट अमिताभ बच्चन से मशहूर मशहूर थे। फिरोज़ खान ने बहुत से टीवी सीरियल भाभी जी घर पर हैं के अलावा कई टीवी सीरियल में काम किया था, उनकी अदाकारी दर्शकों बहुत पसंद आयी थी। उन्होंने अपने बड़े भाई फिरोज़ खान से बहुत कुछ सीखा जिसका नतीजा आज आपके सामने है कि उनकी अदाकारी दर्शकों को खूब पसंद आ रही है। उन्होंने बताया कि उन्हें बचपन से ही कलाकार बनने का शौक था, बड़े भाई के साथ रहे उनसे काफी कुछ सीखा अपनी कामेडी वीडियो बनाना शुरू किया, धीरे धीरे उनका आत्मविश्वास बढ़ने लगा, इसके साथ वह और भी बेहतर करने लगे। उन्होंने बताया कि उन्होंने धमाल चौकड़ी के नाम से यूट्यूब चैनल बनाया, जो फेसबुक पर भी है। उन्होंने एक से बढ़कर एक फनी वीडियो बनाईं जिन फनी विडियो को काफी लोगों ने पसंद किया। दर्शको ने हमें अपना प्यार देकर इस काबिल कर दिया, जिस प्यार की वजह हमारे धमाल चौकड़ी की फनी वीडियो कम समय मे खूब देखी जा रही है, यह सब लोगों का भरपूर प्यार और अल्लाह का करम है।
परवेज खान ने बताया कि शुरुआत में काफी दिक्कतो का सामना करना पड़ा था। हल्के हल्के टीम बनाई। उन्होंने बताया कि कलाकारी के साथ बेहतरीन स्क्रिप्ट का लिखना बहुत जरूरी है, इसको लेकर हमने अपने साथी कलाकार अजहर उद्दीन जिनको जुगनू के नाम से भी जाना जाता है, उनके साथ राइटर को टीम मे रखने के लिए शारिक नसीरी से बात की, वो स्क्रिप्ट लिखने के लिए तैयार हो गये। उन्होंने काफी अच्छी स्क्रिप्ट लिखी जो काफी अच्छी चली हैं लोगों को पसंद आईं। ऐसे हमारी धमाल चौकड़ी के लिए स्क्रिप्ट लिखने की परेशान दूर हुई। हल्के हल्के हम हमारी टीम की फनी विडियो दर्शकों को खूब पसंद आयी। आज दर्शक हमारी फनी विडियो देखना खूब पसंद करते हैं। उन्होंने बताया कि शुरुआत में अलग अलग तरीके की वीडियो बनाई, दर्शकों को कुछ पसंद आयीं और कुछ नही आयी, लेकिन हमारी टीम ने मेहनत और लोगों का दिल जीतने के लिए कोई कसर नही छोड़ी, लोगों का दिल भी जीता। उन्होंने बताया कि एक दिन हमने टीम के साथ बातचीत में कहा कि कुछ अलग बनाएं, तब लड्डन नावीना का रोल कर फनी विडियो बनाईं और उनके इस कैरेक्टर को लोगों ने काफी पसंद किया। इसके बाद से अब परवेज खान को लोग उनके नाम से कम और लड्डन नावीना के नाम से काफी ज्यादा जानते हैं। उन्होंने बताया कि हमारी टीम के अजहर उद्दीन जिनको जुगनू के नाम से जाना जाता है। साथ ही मुंशी जिनको मजनू मुंशी एम एम के नाम से जाना जाता है, नसीम जिनको जगीरा से जाना जाता है।
परवेज खान ने कहा हमारी टीम का एडिटर जो मेरा (परवेज खान) बेटा उमैर पढ़ाई कर रहा है, जिसका अपना भी यूट्यूब चैनल हैं, जिसको लोग बहुत पसंद कर रहे है। छोटा बेटा अज्जू पढ़ाई कर रहा है। कभी कभी फनी विडियो मे बाल कलाकार की जरूरत होती है तो अज्जू को लेते हैं, जिसकी अदाकारी लोगों को काफी पसंद आती है। दर्शको को स्क्रिप्ट के साथ लड्डन नावीना, जुगनू, जागीरा का कैरेक्टर काफी पसंद आया। उन्होंने बताया कि जल्दी ही लड्डन नावीना, जुगनू और जगीरा फनी विडियो से हंसाएंगे, सभी लोगों कों पसंद आएगी, लोग हमें प्यार देते आएं हैं, हमेशा प्यार देते रहेंगे। उन्होंने दर्शकों का प्यार और समर्थन के लिए धन्यवाद दिया, और कहा कि उनकी टीम का मकसद सब को हंसाना है।
टिप्पणियां