सरकार व अधिकारियों के रवैये से खफा एनएचएम कर्मचारियों ने की विरोध गेट मीटिंग

सरकार व अधिकारियों के रवैये से खफा एनएचएम कर्मचारियों ने की विरोध गेट मीटिंग

फतेहाबाद। नेशनल हेल्थ मिशन के तहत स्वास्थ्य विभाग में काम कर रहे कर्मचारी सरकार व अधिकारियों के ढुलमुल रवैये से काफी गुस्से में है। नेशनल हैल्थ मिशन के कर्मचारियों ने सोमवार को स्वास्थ्य कर्मचारी संघ संबंधित भारतीय मजदूर संघ के बैनर तले इकट्ठा होकर सरकार के खिलाफ विरोध स्वरूप गेट मीटिंग की और नारेबाजी कर रोष जताया। गेट मीटिंग की अध्यक्षता स्वास्थ्य कर्मचारी संघ के प्रदेश अध्यक्ष विपिन शर्मा ने की। कर्मचारियों को संबोधित करते हुए विपिन शर्मा ने कहा कि पिछले 3 महीने से कर्मचारियों का वेतन नहीं मिला है, जिस कारण उन्हें अनेक तरह की आर्थिक परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। बच्चों के एडमिशन, घर का राशन सहित अन्य सभी तरह के काम करवाने में कर्मचारी स्वयं को असहाय महसूस कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि 80 प्रतिशत कर्मचारियों का जीवन यापन वेतन पर आधारित हैं लेकिन सरकार व अधिकारी इन कर्मचारियों की समस्याओं को लेकर बिलकुल गंभीर नहीं है। कर्मचारियों का लगातार शोषण किया जा रहा है। विपिन शर्मा ने कहा कि विभाग ने अब कर्मचारियों को लोकेशन आधारित जिओ फेसिंग हाजिरी लगाने का फरमान जारी किया है जिससे कर्मचारियों में भारी रोष है। उन्होंने बताया कि स्वास्थ्य विभाग में कार्यरत सभी अधिकारी और कर्मचारी पहले ही बायोमेट्रिक आधारित उपस्थिति दर्ज कर रहे हैं तो जिओ फेंसिंग आधारित हाजिरी प्रणाली के तहत दर्ज करवाने का कोई औचित्य नहीं बनता।स्थाई कर्मचारियों के समान कार्य एनएचएम कर्मचारियों द्वारा ही किया जा रहा है लेकिन वर्षों में अनेक बार सरकार द्वारा बनाई नियमित कारण पालिसी में एनएचएम कर्मचारियों को नियमित करने का कार्य नहीं किया गया है। उनकी मांग है कि सभी एनएचएम कर्मचारियों को नियमित किया जाए। इस अवसर पर बलराज, जितेंद्र, सुल्तान, उमेद, राकेश, सुरेश, माया, सरोज, शिल्पा सहित अनेक कर्मचारी मौजूद रहे।

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां