फतेहाबाद: अध्यापकों के कई वर्ग नाै जुलाई की हड़ताल में नही होंगे शामिल
फतेहाबाद। प्राथमिक शिक्षकों, स्कूल लैक्चरर, मास्टर वर्ग और डेमोक्रेटिक टीचरों ने 9 जुलाई की हड़ताल में शामिल न होने का निर्णय लिया है। इसको लेकर राजकीय प्राथमिक शिक्षक हरियाणा संबंधित अखिल भारतीय प्राथमिक शिक्षक संघ, हरियाणा स्कूल लेक्चरर एसोसिएशन, हरियाणा मास्टर वर्ग एसोसिएशन तथा हरियाणा डेमोक्रेटिक स्कूल टीचर एसोसिएशन के पदाधिकारियों की बैठक सोमवार को फतेहाबाद शिक्षक तालमेल कमेटी के बैनर तले हुई। बैठक में चारों संगठनों ने 9 जुलाई को वामदलों के द्वारा प्रस्तावित देशव्यापी हड़ताल में शामिल ना होने का निर्णय लिया है। शिक्षक तालमेल कमेटी के सभी सदस्यों ने सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया कि वे इस हड़ताल में भाग नहीं लेंगे। शिक्षक तालमेल कमेटी के सदस्यों का कहना है कि वैसे तो यह हड़ताल निजीकरण के विरोध में और पुरानी पेंशन को लागू करवाने के लिए की जा रही है लेकिन हड़ताल का आह्वान करने वालों का दोहरा चरित्र यह है कि उनके अपने राज्यों में निजीकरण को बढ़ावा दिया जा रहा है। पुरानी पेंशन लागू नहीं की जा रही और शिक्षक हितों को दरकिनार किया जा रहा है, इसलिए चारों शिक्षक संगठनों से जुड़े हुए शिक्षक इस हड़ताल में बिल्कुल भी शामिल नहीं होंगे। मीटिंग में यह भी निर्णय लिया गया कि शिक्षकों की तबादला नीति को लेकर निदेशक से जो बैठक हुई थी और जो सहमति बनी थी, अगर उसे अमल में नहीं लाया गया और विभाग ने अपनी मर्जी से तबादला नीति थोंपने की कोशिश की तो सभी शिक्षक संगठन एकजुट होकर इसका विरोध करेंगे तथा तथा आम तबादले शिक्षकों के हित में करवाने के लिए भरसक प्रयास करेंगे और शिक्षक हितों के लिए कार्य करते रहेंगे। शिक्षक तालमेल समिति की इस बैठक में डेमोक्रेटिक स्कूल टीचर एसोसिएशन के राज्य अध्यक्ष धर्मेन्द्र ढांडा, जिला प्रधान विष्णु दत्त, सचिव विनोद बुढ़ाना, सदस्य सतीश बाटू व अंकुश गोयल, हरियाणा स्कूल लेक्चरर एसोसिएशन से जिला प्रधान कुलदीप शर्मा एवं सचिव अमित पूनिया, मास्टर वर्ग एसोसिएशन के जिला प्रधान राकेश रेलहन, जिला महासचिव नरेश कुमार तथा प्राथमिक शिक्षक संघ हरियाणा के राज्य चेयरमैन देवेंद्र दहिया, जिला प्रधान विकास टुटेजा, जिला महासचिव योगेंद्र वर्मा, जिला उप प्रधान राकेश मदान तथा जिला कोषाध्यक्ष पवन चमारखेड़ा सहित विभिन्न शिक्षक संगठनों के पदाधिकारियों ने भाग लिया।
टिप्पणियां