जमीन को लेकर दो जगह मारपीट, पति-पत्नी सहित छह पर केस दर्ज

जमीन को लेकर दो जगह मारपीट, पति-पत्नी सहित छह पर केस दर्ज

राजगढ़। देहात ब्यावरा थाना क्षेत्र के ग्राम लसुड़लियागुर्जर में रविवार दोपहर खेत की तार फेंसिंग को लेकर हुए विवाद में गांव के चार लोगों ने महिला के साथ मारपीट कर दी, वहीं ग्राम कचनारिया में जमीन के हिस्से को लेकर बहू-बेटा ने मां के साथ मारपीट करते हुए जान से मारने की धमकी दी। पुलिस ने दोनों प्रकरण में आरोपित पति-पत्नी सहित छह के खिलाफ विभिन्न धाराओं में प्रकरण दर्ज कर जांच शुरु की। पुलिस के अनुसार ग्राम लसुड़लिया गुर्जर निवासी राधाबाई पत्नी रामबाबू दांगी ने बताया कि खेत की तार फेंसिंग को लेकर हुए विवाद पर गांव के पुरुषोत्तम दांगी, सुरेश दांगी, सुनील और रामकैलाश दांगी ने एकराय होकर लाठी-डंडों से मारपीट की,जिससे महिला को गंभीर चोटें लगी। पुलिस ने चारों आरोपित के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर जांच शुरु की। वहीं ग्राम कचनारिया में जमीन के हिस्से को लेकर उपजे विवाद में बहू-बेटे ने मां के साथ मारपीट कर दी। फरियादिया कमलाबाई पत्नी स्व.रामनारायण दांगी ने बताया कि जमीन के हिस्से को लेकर बेटा सुमित दांगी और बहू अयोध्याबाई दांगी गाली-गलौंज करने लगे, विरोध करने पर पति-पत्नी ने कमलाबाई के साथ मारपीट कर दी। पुलिस ने आरोपित पति-पत्नी के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत प्रकरण दर्ज कर जांच शुरु की।

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां