पुलिस मुठभेड़ में पशु तस्कर सलमान ढेर, हेड कांस्टेबल शहीद
60 किमी पीछा कर पुलिस टीम ने पशु तस्करों को घेरा
- दोनों तरफ से हुई फायरिंग में
- गोली लगने से तस्कर के दो साथी घायल
जौनपुर। जौनपुर खुज्जी मोड़ पर कांस्टेबल दुर्गेश सिंह को पिकअप वाहन से रौंदने वाले पशु तस्करों की वाराणसी जनपद के सीमावर्ती क्षेत्र में पुलिस टीम से मुठभेड़ हो गई। पुलिस टीम ने जवाबी कार्यवाही में जख्मी तीन तस्करों को दबोच लिया। घायल बदमाशों को पुलिस टीम ने अस्पताल पहुंचाया। जहां एक बदमाश की मौत हो गई। वहीं, वाराणसी निवासी नरेन्द्र यादव और चंदौली निवासी गोलू यादव के पैर में गोली लगी है। मुठभेड़ की जानकारी पाते ही पुलिस अफसर भी मौके पर पहुंच गए।
जौनपुर के चंदवक थाना क्षेत्र के खुज्जी मोड़ पर इलाकाई पुलिस कर्मी पशु तस्करों के मूवमेंट की सूचना पर संदिग्ध वाहनों की चेकिंग कर रहे थे। इसी दौरान रात लगभग सवा 12.15 बजे एक पिकअप वाहन पर पशुओं को लदे देख पुलिस कर्मियों ने दो ट्रकों को सड़क पर खड़ा करवा कर तेज रफ्तार पिकअप को रूकने का संकेत दिया। पिकअप चालक ने यह देख वाहन की रफ्तार बढ़ा खड़ी ट्रकों में धक्का मार दिया। इसके बाद सामने खड़े सिपाही दुर्गेश सिंह (35)को रौंदते हुए आजमगढ़ की ओर भागे। यह देख पुलिस और एसओजी टीम ने घायल सिपाही को तत्काल बीएचयू ट्रामा सेंटर भिजवाने के साथ भाग रहे पशु तस्करों का पीछा शुरू कर दिया।
तस्कर कुछ दूर आगे जाने के बाद पिकअप वाहन को छोड़ दो बाइक पर तीन-तीन की संख्या में भागने लगे। यह देख पुलिस टीम ने इलाकाई पुलिस के साथ अफसरों को भी इसकी जानकारी दी और बदमाशों के पीछे लगे रहे। आखिरकार पुलिस टीम ने वाराणसी के चोलापुर बेला के समीप बदमाशों को घेर लिया। यह देख बदमाशों ने पुलिस टीम पर फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस टीम के जबाबी कार्रवाही में एक बाइक पर सवार तीन तस्करों को गोली लगी तो वे चीख कर वाहन से गिर पड़े। जबकि तीन मौके से भाग निकले।
पुलिस टीम ने घायल तीन बदमाशों को तत्काल दबोच लिया और इलाज के लिए सीएचसी डोभी भेजा। जहां से तीनों बदमाशों को जौनपुर जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया। अस्पताल में एक बदमाश की इलाज शुरू होते ही मौत हो गई। मृत बदमाश की शिनाख्त मुथरापुर कोटवां थाना जलालपुर जौनपुर निवासी सलमान पुत्र मुसाफिर के रूप में हुई। घायल बदमाशों ने पूछताछ में अपना नाम वाराणसी के रमना चौबेपुर निवासी नरेंद्र यादव,अलीनगर चंदौली निवासी गोलू यादव बताया।
घायल बदमाशों ने पूछताछ में अपने फरार साथियों के नाम तालाबेला चोलापुर निवासी राहुल यादव,राजू यादव और आजाद यादव पता अज्ञात बताया। पुलिस अफसरों ने बताया कि फरार तीनों बदमाश की तलाश में पुलिस टीम लगी हुई है। शीघ्र ही तीनों को पकड़ लिया जाएगा। उधर,बीएचयू ट्रामा सेंटर में हेड कांस्टेबल दुर्गेश सिंह को चिकित्सकों ने मृत् घोषित कर दिया। इसकी जानकारी पाते ही पुलिस कर्मियों में शोक की लहर दौड़ गई। अफसर भी आनन-फानन में अस्पताल पहुंच गए।
टिप्पणियां