एसटीएफ के हत्थे चढ़ा पचास हजार का इनामी बदमाश

एसटीएफ के हत्थे चढ़ा पचास हजार का इनामी बदमाश

प्रयागराज। उत्तर प्रदेश एसटीएफ की प्रयागराज फील्ड इकाई की टीम ने रविवार को पचास हजार के इनामी बदमाश को प्रतापगढ़ के रानीगंज थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया और उसके खिलाफ विधिक कार्रवाई करते हुए जेल भेज दिया। पुलिस उपाधीक्षक एसटीएफ प्रयागराज फील्ड इकाई शैलेश प्रताप सिंह ने बताया कि गिरफ्तार इनामी प्रतापगढ़ जनपद के थाना लीलापुर क्षेत्र में पूरे हन्डौर नाहर गांव निवासी गुफरान खान पुत्र मोहम्मद मुस्तफा खान है। उसके खिलाफ प्रतापगढ़ के फतनपुर थाने सहित कुल 6 लूट की वारदात के मुकदमे दर्ज है। इसकी गिरफ्तारी के लिए पचास हजार का इनाम घोषित किया गया था। अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत उत्तर प्रदेश एसटीएफ की प्रयागराज फील्ड इकाई के निरीक्षक जय प्रकाश राय के नेतृत्व में इसकी तलाश की जा रही थी। मुखबिर की सूचना पर उपनिरीक्षक विनय तिवारी व उनकी टीम ने रविवार को रानीगंज थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया है।

 

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां