अब बुधवार को पुलिस लाइन में 4 बजे से होगा मॉक ड्रिल

उप्र के 19 जिलों में बुंदेलखंड का झांसी भी शामिल

अब बुधवार को पुलिस लाइन में 4 बजे से होगा मॉक ड्रिल

झांसी। जिले के पुलिस लाइन में बुधवार को कराए जाने वाले मॉक ड्रिल का समय बदल दिया गया है। अब यह मॉक ड्रिल 6 बजे के स्थान पर 4 बजे किया जाएगा। जम्मू कश्मीर के पहलगाम हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव लगातार बढ़ता जा रहा है । देर रात ऑपरेशन सिन्दूर के तहत मंगलवार/बुधवार की रात करीब डेढ़ बजे पाकिस्तान के 9 आतंकी ठिकानों का नामोनिशान मिटा दिया गया। इसके बाद से माना जा रहा है कि किसी भी समय युद्ध के आसार बन सकते हैं। केंद्रीय गृह मंत्रालय के आदेशानुसार राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में सिविल डिफेंस को मॉक ड्रिल कराए जाने के आदेशों के क्रम में उत्तर प्रदेश के झांसी जिले में भी तैयारियां जोरों पर हैं। उप्र के 19 जिलों में बुंदेलखंड के झांसी जिले को भी सम्मिलित किया गया है।

एसएसपी बीबीजीटीएस मूर्ति ने बताया कि भारत सरकार तथा राज्य सरकार की ओर से दिए गए आदेशों के क्रम में जनपद झांसी में 07 मई को मॉक ड्रिल कराए जाने को लेकर तैयारियां चल रही हैं। जनपद झांसी में बुधवार शाम 4 बजे पुलिस लाइन में मॉक ड्रिल का आयोजन किया जाएगा। इस मॉक ड्रिल में सिविल डिफेंस के साथ-साथ पुलिस अग्निशमन विभाग तथा अन्य विभागों को भी सम्मिलित किया जाएगा। इस ड्रिल के माध्यम से लोगों को जागरूक किया जाएगा कि आपातकाल की स्थिति में किस तरह से निपटा जाए। उन्होंने मीडिया का आह्वान करते हुए कहा कि ज्यादा से ज्यादा लोगों के बीच इस मॉक ड्रिल को लेकर जानकारी पहुंचाएं साथ ही उन्होंने जनपद वासियों से अपील की कि अगर कोई इस मॉक ड्रिल में हिस्सा लेना चाहता है तो वह भी इसमें सम्मिलित हो सकता है।

 

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां

Latest News

आरसीबी ने देवदत्त पडिक्कल की जगह मयंक अग्रवाल को टीम में किया शामिल आरसीबी ने देवदत्त पडिक्कल की जगह मयंक अग्रवाल को टीम में किया शामिल
बेंगलुरु। इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2025 के शेष मुकाबलों के लिए रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) ने बुधवार को मयंक अग्रवाल...
वैटिकन के सिस्टीन चैपल से निकला काला धुआं, अब तक नहीं चुना गया नया पोप
भारतीय वायुसेना की एयर स्ट्राइक पर भड़के पाक पीएम शाहबाज शरीफ, कहा- "भारत को भुगतने होंगे नतीजे"
 नाश्ते में झटपट बना लें अमरूद की चाट
सीएसके ने रोमांचक मुकाबले में केकेआर को दो विकेट से पटखनी दी 
 मुरीदके के मरकज तैयबा में हमले के बाद भी सामने नहीं आया:हाफिज सईद
 CM नायब सैनी ने दी शहीद लांस नायक दिनेश कुमार को श्रद्धांजलि