छात्र छात्राओं को मार्कड्रिल कर युद्ध जैसे हालात में बचाव के तरीके बताए
संत कबीर नगर , सेमरियावां(संतकबीरनगर) ए.एच.एग्री.इंटर कालेज दुधारा में प्रधानाचार्य संजय द्विवेदी के नेतृत में छात्र-छात्राओं को युद्ध जैसी आपात स्थिति में खुद को सुरक्षित करने एवं नागरिक सुरक्षा हेतु दिए गए शासन के निर्देशों का पालन करने के विकल्प बताए गए। श्री द्विवेदी ने भारत ने आत्म सम्मान की रक्षा के लिए पाकिस्तान पर एयर स्ट्राइक किया है। भारतीय सेना ने अदम्य शौर्य का परिचय देते हुए आतंकियों के लांच पैड नष्ट कर दिए है। ऐसे में हमे सावधान रहने की जरूरत है।
उन्होंने छात्र छात्राओं को बताया कि हमें अफवाहों से बचना होगा। आसपास के माहौल को पैनिक न होने दें। एयर अटैक के सायरन बजाने पर सुरक्षित स्थानों पर चले जाने की सलाह दी।
युद्ध जैसे हालात में मॉक ड्रिल अभ्यास कराया गया और बचाव के उपाय बताए गए। घायलों के उपचार व प्राथमिक उपचार के भी तरीके बताए गए।
इस दौरान प्रधानाचार्य संजय द्विवेदी, मुहम्मद इस्तियाक, मुहम्मद शाहिद, जुबैर अहमद, मुहम्मद युनुस, सबीह अहमद, रफी अहमद, जुनैद अहमद सहित अनेक लोग मौजूद रहे।
टिप्पणियां