भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव कम के लिए अमेरिका ने की पहल

भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव कम के लिए अमेरिका ने की पहल

नई दिल्ली। भारत ने पहलगाम हमले का बदला पाकिस्तान और पीओके के नौ ठिकानों पर हमला करके ले लिया है। हमले के बाद भारत और पाकिस्तान में तनाव चरम पर है। इस बीच अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने दोनों देशों के बीच तनाव को कम करने में मदद की पेशकश की है। ट्रंप ने कहा कि अगर वह मदद के लिए कुछ कर सकते हैं, तो वह इसके लिए तैयार हैं। उन्होंने कहा कि वह चाहते हैं कि भारत और पाकिस्तान अब एक-दूसरे पर हमला करना बंद कर दें। 
 
भारत और पाकिस्तान के बीच संघर्ष के सवाल पर ट्रंप ने कहा, यह बहुत भयानक है। मेरी स्थिति यह है कि मैं दोनों देशों के साथ मिलकर काम करना चाहता हूं। मैं दोनों देशों को बहुत अच्छी तरह से जानता हूं। मैं उन्हें संघर्ष को हल करते हुए देखना चाहता हूं। मैं उन्हें रुकते हुए देखना चाहता हूं। उन्होंने जैसे को जैसा जवाब दिया है, इसलिए उम्मीद है कि वे अब रुक सकते हैं।
 
इससे पहले, भारत के सैन्य हमले के तुरंत बाद ट्रंप ने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि यह लड़ाई ‘बहुत जल्द’ खत्म हो जाएगी। उन्होंने कहा भारत-पाकिस्तान लंबे समय से लड़ रहे हैं। वास्तव में, अगर आप सोचें तो वे कई दशकों और सदियों से लड़ रहे हैं। यह पूछने पर कि क्या उनके पास दोनों देशों के लिए कोई संदेश है, वह बोले, नहीं, मैं बस उम्मीद करता हूं कि यह बहुत जल्दी खत्म हो जाए। 
 
इस बीच अमेरिका के विदेश मंत्री मार्को रुबियो ने दोनों देशों के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकारों (एनएसए) से आग्रह किया है कि संवाद के रास्ते खुले रखें और टकराव की स्थिति से बचें। रुबियो के कार्यालय ने बुधवार को यह जानकारी दी। इससे पहले ‘एक्स’ पर अमेरिकी विदेश मंत्रालय ने कहा, आज विदेश मंत्री ने भारत और पाकिस्तान के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकारों से बात की। उन्होंने दोनों देशों से संवाद के रास्ते खुले रखने और तनाव नहीं बढ़ने देने का आग्रह किया। रुबियो ने कहा, वह भारत और पाकिस्तान के बीच स्थिति पर करीब से नजर रख रहे हैं और उम्मीद करते हैं कि यह ‘जल्द खत्म हो जाएगा’। उम्मीद है कि शांतिपूर्ण समाधान के लिए दोनों देशों के नेतृत्व में बातचीत जारी रहेगी।
 
भारत ने पहलगाम हमले का लिया बदला
बता दें कि भारतीय सशस्त्र बलों ने बुधवार तड़के ऑपरेशन सिंदूर शुरू किया। भारत ने पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में नौ आतंकी ठिकानों पर मिसाइलें दागीं। भारत ने जहां मिसाइल हमला किया, उनमें बहावलपुर भी शामिल है, जो जैश-ए-मोहम्मद आतंकी संगठन का गढ़ है। भारत ने हमला कर पहलगाम आतंकी हमले का बदला लिया है। ऑपरेशन सिंदूर के बाद सेना ने एक्स पर पोस्ट में कहा, 'न्याय हुआ, जय हिंद।'
 
 

About The Author

Tarunmitra Picture

‘तरुणमित्र’ श्रम ही आधार, सिर्फ खबरों से सरोकार। के तर्ज पर प्रकाशित होने वाला ऐसा समचाार पत्र है जो वर्ष 1978 में पूर्वी उत्तर प्रदेश के जौनपुर जैसे सुविधाविहीन शहर से स्व0 समूह सम्पादक कैलाशनाथ के श्रम के बदौलत प्रकाशित होकर आज पांच प्रदेश (उत्तर प्रदेश, बिहार, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश और उत्तराखण्ड) तक अपनी पहुंच बना चुका है। 

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां

Latest News

सडक़ हादसे में सिविल इंजीनियर की मौत, जेसीबी ने ली युवक की जान सडक़ हादसे में सिविल इंजीनियर की मौत, जेसीबी ने ली युवक की जान
जोधपुर। राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 125 पर मेघलासिया गांव के पास में सडक़ हादसे में बुधवार देर शाम को सिविल इंजीनियर...
महिला फुटबॉल वर्ल्ड कप 2027 की मेजबानी करेगा ब्राजील, इन 8 शहरों में होंगे मैच
रेलवे स्टेशन पर ट्रेन की चपेट में आने से व्यक्ति की मौत
भीषण गैस सिलेंडर ब्लास्ट में मरने वालों की संख्या अब बढ़कर 6 हुई
योगी सरकार ने 1.06 लाख बच्चों को दिया मुफ्त शिक्षा का हक
 उत्तरकाशी हेलीकॉप्टर हादसा : 6 श्रद्धालुओं की मौत, एक गंभीर घायल
बड़ी कार्रवाई, अवैध हथियारों की तस्करी करते बिहार का युवक गिरफ्तार