पैंसिल पैकिंग के नाम पर भूना के युवक से हजारों ठगे, केस दर्ज
फतेहाबाद। साइबर ठगों ने पैंसिल पैकिंग के नाम पर भूना के एक युवक को अपने जाल में फंसाते हुए उससे हजारों रुपये हड़प लिए गए। इस बारे पीडि़त युवक की शिकायत पर साइबर थाना फतेहाबाद पुलिस ने गुरूवार को केस दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस को दी शिकायत में भूना निवासी रोहित कुमार ने कहा है कि वह भूना में महालक्ष्मी ट्रांसपोर्ट का काम करता है। 24 अप्रैल को उसने यूट्यूब पर एक ऐड देखी जिसमें नटराज पैंसिल की पैकिंग का काम करना था। इस पर जब उसने ऐड में दिए गए नंबर पर फोन किया और काम बारे पूछा तो उसने बताया कि उसे यह काम करने के लिए 650 रुपये इन्ट्री फीस देनी होगी। इसके बाद पैमेंट के लिए उसे व्हाटसएप पर क्यूआर कोड भेजा। इसके बाद उसने उक्त क्यूआर कोड को स्कैन करके पैमेंट कर दी। इसके बाद उसे बताया कि उसका पास बनेगा, जिसके लिए उसे 4150 रुपये देने होंगे। उसने यह राशि भी ट्रांसफर कर दी। इसके बाद उसे कहा गया कि उसने अलग-अलग राशि भेजी है, यह राशि उसे एक साथ भेजनी थी। इसके बाद उसने उनके द्वारा दिए गए फोन पे नंबर पर यह राशि भेजी। इसके बाद उससे सामान खरीदने के लिए 7560 रुपये, 9500 रुपये, 12500 रुपये, 19999 रुपये सहित अलग-अलग ट्रांजेक्शन से कुल 67 हजार 859 रुपये ट्रांसफर करवा लिए। इसके बाद जब उसने सामान बारे पूछा तो उससे कोरियर के नाम पर 15 हजार रुपये मांगे लेकिन उसने यह रुपये देने से मना कर दिया। इसके बाद उक्त लोगों ने उसका फोन उठाना भी बंद कर दिया। इस पर उसे अपने साथ हुए फ्रॉड का पता चला और उसने इस बारे पुलिस को शिकायत दर्ज करवाई। इस मामले में साइबर थाना फतेहाबाद पुलिस ने धोखाधड़ी का केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
टिप्पणियां