'ऑपरेशन सिंदूर' पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने के मामले में एक गिरफ्तार
श्रीगंगानगर : भारतीय सेना द्वारा पाकिस्तान स्थित आतंकी ठिकानों पर किए गए ‘ऑपरेशन सिंदूर’ को लेकर सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने के आरोप में श्रीगंगानगर जिले के विजयनगर थाना क्षेत्र से एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है। गांव 16 जीबी निवासी 57 वर्षीय कमलजीत सिंह पर फेसबुक पर भड़काऊ और साम्प्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने वाली पोस्ट डालने का आरोप है। पुलिस ने गुरुवार को उसे हिरासत में लेकर उसका मोबाइल फोन जब्त कर लिया, जिसे डिजिटल फॉरेंसिक जांच के लिए भेजा गया है।
पुलिस के अनुसार, आरोपी की पोस्ट में अलगाववादी विचारों का समर्थन किया गया था, जिससे सामाजिक सौहार्द पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ सकता था। मामले में सूचना मिलते ही विजयनगर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आईटी एक्ट और भारतीय दंड संहिता की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया। पुलिस प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि भड़काऊ सामग्री प्रसारित करने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। सोशल मीडिया पर निगरानी बढ़ा दी गई है, और संदिग्ध खातों पर विशेष नजर रखी जा रही है। अधिकारियों ने कहा है कि ऐसे मामलों में ‘शून्य सहनशीलता’ की नीति अपनाई जाएगी।
टिप्पणियां