उदयपुर-पालनपुर फोरलेन पर पिकअप की टक्कर से बाइक सवार दो युवकों की मौत

उदयपुर-पालनपुर फोरलेन पर पिकअप की टक्कर से बाइक सवार दो युवकों की मौत

सिरोही। उदयपुर-पालनपुर फोरलेन पर सोमवार रात उडवारिया टोल प्लाजा के पास स्थित राजहंस होटल के सामने एक तेज रफ्तार पिकअप वाहन ने बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि पिकअप वाहन बिजली के पोल से टकराकर बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। स्वरूपगंज थाने से सहायक उप निरीक्षक नरेंद्र सिंह ने बताया कि हादसे में जान गंवाने वाले युवकों की पहचान अविनाश खान पुत्र यासीन खान और ईश्वर पुत्र वेला राम के रूप में हुई है। दोनों युवक काछोली गांव के निवासी थे। टक्कर इतनी तेज थी कि दोनों को बचाया नहीं जा सका। टक्कर के बाद पिकअप वाहन अनियंत्रित होकर पास के बिजली के पोल से जा टकराया, जिससे पोल और वाहन दोनों को भारी नुकसान हुआ।

हादसे के बाद पिकअप चालक मौके से फरार हो गया। सूचना मिलने पर स्वरूपगंज थाने से सहायक उप निरीक्षक नरेंद्र सिंह पुलिस दल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया और दोनों घायलों को एलएनटी की एम्बुलेंस से स्वरूपगंज के सरकारी अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने मृतकों के परिजनों को सूचना दी और दोनों वाहनों को जब्त कर थाने ले गई। बिजली के पोल की क्षति की जानकारी डिस्कॉम अधिकारियों को दी गई। मंगलवार सुबह परिजनों की ओर से दर्ज कराई गई रिपोर्ट के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज किया और पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिए गए।

 

 

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां

Latest News

भुवन ऋभु बने  वर्ल्ड ज्यूरिस्ट एसोसिएशन से सम्मानित होने वाले पहले भारतीय अधिवक्ता  भुवन ऋभु बने वर्ल्ड ज्यूरिस्ट एसोसिएशन से सम्मानित होने वाले पहले भारतीय अधिवक्ता 
नई दिल्ली। प्रख्यात बाल अधिकार कार्यकर्ता व अधिवक्ता भुवन ऋभु को वर्ल्ड लॉ कांग्रेस में वर्ल्ड ज्यूरिस्ट एसोसिएशन ने प्रतिष्ठित...
बांदा के जसपुरा में युवक की संदिग्ध मौत
#हरदोई-बिलग्राम में सर्राफा व्यापारी की आत्महत्या,
न्यू जलपाईगुड़ी स्टेशन की सुरक्षा बढ़ाई गई
प्रवासी मजदूरों पर मुख्यमंत्री ममता के दावे का सुकांत ने किया विरोध
मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने मुर्शिदाबाद के सांप्रदायिक हिंसा पीड़ितों से की मुलाकात
दिनदहाड़े पेट्रोल पंप से हथियार के बल पर 25 हजार की लूट