सरकारी डॉक्टर के आवास में चोरों ने लाखों रुपए की चोरी को दिया अंजाम

सरकारी डॉक्टर के आवास में चोरों ने लाखों रुपए की चोरी को दिया अंजाम

जालौन। उरई कोतवाली क्षेत्र के पटेल नगर में स्थित मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय के सामने एक सरकारी डॉक्टर के आवास में चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया। डॉक्टर सुजीत राजपूत के घर से नगदी समेत लगभग 14 लाख के गहने चोरी हो गए। चोरों ने विंडो एसी के रास्ते से सरकारी आवास में दाखिल हुए और घर का सामान अस्त-व्यस्त कर दिया। डॉक्टर सुजीत राजपूत परिवार सहित त्रयोदशी कार्यक्रम में शामिल होने गए थे और सुबह आकर देखा तो आवास पर सामान अस्त-व्यस्त पड़ा मिला। डॉक्टर सुजीत राजपूत जिला चिकित्सालय में इमरजेंसी सहित ओपीडी में सेवाएं देते हैं। उनकी अनुपस्थिति में चोरों ने उनके घर में चोरी की घटना को अंजाम दिया। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और चोरों की तलाश शुरू कर दी है।

उरई कोतवाली पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और चोरों की तलाश शुरू कर दी है। पुलिस ने बताया कि चोरों ने बड़ी ही चालाकी से घटना को अंजाम दिया और पुलिस उनकी पहचान करने की कोशिश कर रही है डॉक्टर सुजीत राजपूत के परिवार में चोरी की घटना को लेकर आक्रोश है। परिवार ने पुलिस से मांग की है कि चोरों को जल्द से जल्द पकड़कर उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए। कोतवाली प्रभारी अरुण कुमार राय ने बताया कि चोरों की पहचान करने के लिए सीसीटीवी कैमरों की जांच की जा रही है और जल्द ही चोरों को पकड़ लिया जाएगा। पुलिस ने लोगों से अपील की है कि अगर किसी को चोरों के बारे में कोई जानकारी मिलती है तो वह पुलिस को सूचित करें।

 

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां

Latest News

नगर पालिका ईओ पर लगाया अभद्रता का आरोपः व्यापारियों ने डीएम को सौंपा ज्ञापन नगर पालिका ईओ पर लगाया अभद्रता का आरोपः व्यापारियों ने डीएम को सौंपा ज्ञापन
बस्ती - मंगलवार को व्यापारियों के एक प्रतिनिधि मण्डल ने सूर्यकुमार शुक्ल के नेतृत्व में जिलाधिकारी को पत्र सौंपकर नगर...
पुंछ में खाई में गिरी बस, 3 की मौत, 43 घायल
वृहद रोजगार मेले में हुआ 26 अभ्यर्थियों का चयन
एक सप्ताह के भीतर अवैध कटो को बन्द कराने का निर्देश - कीर्ति प्रकाश भारती
पोर्टल पर प्रकरण लम्बित रहने पर तय की जायेंगी जवाब देही - कीर्ति प्रकाश भारती
प्राप्त शिकायतों को करे समय से निस्तारित - कीर्ति प्रकाश भारती
लातेहार में भाकपा माओवादी के पांच नक्सली गिरफ्तार