प्राप्त शिकायतों को करे समय से निस्तारित - कीर्ति प्रकाश भारती
बस्ती - कलेक्टेªट सभागार में आयोजित आईजीआरएस के अन्तर्गत विभिन्न विभागों से संबंधित मुख्यमंत्री, जिलाधिकारी, आनलाइन व पीजी पोर्टल पर प्राप्त शिकायतों के संबंध में बैठक को सम्बोधित करते हुए मुख्य राजस्व अधिकारी कीर्ति प्रकाश भारती ने निर्देश दिया कि प्राप्त शिकायतों को समय से निस्तारित करें, जिससे कोई भी प्रकरण डिफाल्टर की श्रेणी में ना आने पायें। संबंधित अधिकारीगण अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन करते हुए निस्तारण में पूर्ण मनोयोग से अपना योगदान दें।
उन्होने कहा कि प्रकरण के निस्तारण में लापरवाही बरतने पर प्रभावी कार्यवाही की जायेंगी। संदर्भो का निस्तारण करते समय गुणवत्ता एवं शिकायतकर्ता का फीडबैक पर विषेष ध्यान दिया जाय। जनपद की रैंकिंग बेहतर हो सकें, इसके लिए सभी विभाग समन्वित रूप से अपने से संबंधित प्रकरणों का यथासंभव त्वरित निस्तारण करें। बैठक में पीडी राजेश कुमार, डीडीओ अजय सिंह, डीआईओ एनआईसी आलोक मिश्रा, डीसी मनरेगा संजय शर्मा, उप निदेशक कृषि अशोक कुमार गौतम, उप जिलाधिकारी शत्रुध्न पाठक, मनोज प्रकाश, रश्मि यादव, सत्येन्द्र सिंह, बीएसए अनूप तिवारी, उपायुक्त उद्योग हरेन्द्र प्रताप, अधिषासी अभियन्ता विद्युत मनोज कुमार, ईओ नगरपालिका अंगद कुमार, सेवा योजन अधिकारी अवधेन्द्र प्रताप वर्मा, कार्यकारी अधिकारी मत्स्य संदीप वर्मा, समाज कल्याण अधिकारी श्रीप्रकाश पाण्डेय, प्रोबेशन अधिकारी राकेश कुमार, ईडीएम सौरभ द्विवेदी सहित विभागीय अधिकारीगण उपस्थित रहें।
About The Author

टिप्पणियां