प्रयागराज में युवक की हत्या कर शव नहर में फेंका

प्रयागराज में युवक की हत्या कर शव नहर में फेंका

प्रयागराज। करछना थाना क्षेत्र में डीहा गांव में स्थित सूखी नहर में पुलिया के पास मंगलवार को एक युवक का शव पाया गया है। सिर व चेहरे पर चोट होने की वजह आशंका है कि उसकी हत्या की गई है। सूचना पर पहुंची पुलिस टीम ने शव कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। मृत्यु का स्पष्ट कारण जानने के लिए पुलिस शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

पुलिस उपायुक्त यमुनानगर विवेक चन्द्र यादव ने बताया कि करछना थाने को मंगलवार सुबह सूचना मिली कि डीहा गांव के पास सूखी नहर में एक युवक का लावारिस शव पड़ा है। सूचना पर पहुंची पुलिस टीम ने शव कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी। जांच के दौरान पता चला कि युवक के सिर एवं चेहरे पर चोट है। इसके बाद मौके पर फॉरेंसिक टीम को भी बुलाया गया।

इस दौरान जानकारी मिली कि युवक मध्य प्रदेश के सीधी जनपद के इमिलिया थाना क्षेत्र निवासी किरण मिश्रा 45 वर्ष पुत्र राजकुमार मिश्रा है। वह करछना के कटका बबुरा गांव में एक रिश्तेदार के घर आया हुआ था। पुलिस कहना है कि परिवार को सूचना दी गई है। आगे की विधिक कार्रवाई परिवार के लोग पहुंचेंगे तो आगे की कार्रवाई की जाएगी।

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां

Latest News

किसान का बेटा एग्जाम पास करने के बाद लैंड रोवर डिफेंडर से आया गांव किसान का बेटा एग्जाम पास करने के बाद लैंड रोवर डिफेंडर से आया गांव
  नई दिल्ली : यूपीएससी परीक्षा पास करना किसी बेहद खूबसूरत सपने के पूरे होने जैसा है, जिसके लिए मेहनत
डॉ मंजरी के मुताबिक आप हैं फ्राइड राइस सिंड्रोम के शिकार
योजना के तहत महिलाओं को बैंकिंग कॉरेस्पोंडेंट सखी के रूप में किया गया प्रशिक्षित
बीपीएससी के शिक्षक अभ्यर्थियों पर पुलिस ने किया लाठीचार्ज....
मॉक ड्रिल को लेकर तैयारियां शुरू , बजेंगे युद्ध वाले सायरन
कुत्ते से टकरा कर गिरी बाइक , सिर में चोट लगने से मौत
हरिद्वार जा रही बस खंडहर मकान से टकराई, चालक की मौत