मशहूर शर्मा चाय की दुकान पर टांगी आंबेडकर की फोटो

शर्मा चाय के मालिक ने कहा था मनुस्मृति सबसे ऊपर

मशहूर शर्मा चाय की दुकान पर टांगी आंबेडकर की फोटो

  • आजाद समाज पार्टी दल के सामने मांग माफी

लखनऊ। मंगलवार को आजाद समाज पार्टी ने शर्मा चाय वाले के खिलाफ प्रदर्शन किया। हजरतगंज स्थित शर्मा चाय वाले के दुकानदार ने मनुस्मृति को संविधान से ऊपर बताया था। इसी के विरोध में आसपा के कार्यकतार्ओं ने उनकी दुकान पहुंचकर माफी मंगवाई। प्रदर्शन का नेतृत्व कर रहे पार्टी के प्रदेश सचिव अनिकेत धानुक ने कहा कि शर्मा चाय के दुकानदार संविधान विरोधी हैं। एक वीडियो से स्पष्ट होता है कि ये संविधान को नहीं मानते। बड़ी संख्या में आसपा के कार्यकतार्ओं के पहुंचने और जमकर नारेबाजी करने पर शर्मा चाय वाले ने माफी मांग ली।

दुकानदार ने सार्वजनिक तौर पर हाथ जोड़कर माफी मांगी और कहा कि संविधान सर्वश्रेष्ठ है। प्रदर्शनकारियों के सामने उन्होंने कहा कि संविधान से बड़ा कुछ भी नहीं और हम लोग संविधान मानते हैं। विगत कई दिनों से सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा था, जिसमें शर्मा चाय के दुकानदार ये कहते हुए नजर आ रहे थे कि मनुस्मृति ऊपर है। संविधान उसके बाद है। उन्होंने कहा था कि हम पहले मनुस्मृति को मानते हैं। इस वीडियो के बाद सोशल मीडिया पर चौतरफा विरोध शुरू हो गया था। 

सोशल मीडिया पर शर्मा चाय का बायकाट करने की मुहिम भी चलाई गई थी। इसी वायरल वीडियो को संज्ञान लेते हुए आजाद समाज पार्टी ने प्रदर्शन किया। प्रदर्शन कर रहे अनिकेत धानुक ने कहा कि संविधान से बड़ा कुछ भी नहीं है। संविधान किसी एक धर्म और जाति का नहीं है, बल्कि यह प्रत्येक भारतीय के लिए सर्वोपरि है।
जो लोग संविधान का विरोध कर रहे हैं, दरअसल वह लोग भारत का विरोध कर रहे हैं। 

ऐसे किसी भी व्यक्ति को माफ नहीं किया जाएगा, जो संविधान और देश विरोधी हैं। यह देश संविधान से चलता है और चलेगा। हर व्यक्ति को संविधान को मानना पड़ेगा। इसके बाद शर्मा चाय की दुकान में अंबेडकर की फोटो टांग दी।

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां