आलमबाग बस अड्डे पर सोने की चेन उतरवाकर कंकड़ थमाए

आलमबाग बस अड्डे पर सोने की चेन उतरवाकर कंकड़ थमाए

लखनऊ। आलमबाग में एक युवक को कानपुर ले जाने के नाम पर टप्पेबाजी की गई। युवक बस पकड़ने के लिए आलमबाग बस अड्डे पहुंचा था। जहां प्राइवेट गाड़ी से ले जाने का झांसा देकर टप्पेबाजों उसकी सोने की चेन और अंगूठी उतरवा ली। बदले में कपड़े में कंकड़ थमाकर चले गए। पुलिस मुकदमा दर्ज करके मामले की जांच कर रही है।

वसन्त विहार कानपुर निवासी अभिषेक प्रताप सिंह मंगलवार सुबह कानपुर जाने के लिए आलमबाग बस अड्‌डा पहुंचे। अभिषेक ने बताया कि होटल मैट्रो के पास बस का इंतजार कर रहे थे। तभी एक व्यक्ति उनके पास आकर कानपुर चलने के लिए पूछा। वह प्राइवेट गाड़ी से जाने के लिए तैयार हो गए। 

तभी एक और व्यक्ति आया बोला सरकारी गाड़ी के आगे खड़ी है। इसके बाद दोनों साथ में चलने में लगे। इस दौरान उनमें से एक व्यक्ति ने बोला कि जो गाड़ी जा रही है, उसमें सोना जा रहा है। आप भी अपना सोना उतारकर बैग में रख लीजिए गाड़ी में सोना लाना मना है। इस पर अभिषेक ने अंगूठी और चेन उतारकर जेब में रख ली। 

इस दौरान एक लिफाफे में कंकड़ भर कर थमा दिया। बातचीत में उलझाकर धोखे से चेन, अंगूठी वाला पैकेट बदलकर अपने पास रख लिया। इसके बाद दोनों चले गए। अभिषेक ने लिफाफा चेक किया, तो उसमें कंकड़ मिले। इसके बाद आलमबाग थाने में शिकायत दर्ज कराई। मामले में इंस्पेक्टर आलमबाग की कहना है मुकदमा दर्ज करके आरोपियों की तलाश की जा रही है।

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां

Latest News

योजना के तहत महिलाओं को बैंकिंग कॉरेस्पोंडेंट सखी के रूप में किया गया प्रशिक्षित योजना के तहत महिलाओं को बैंकिंग कॉरेस्पोंडेंट सखी के रूप में किया गया प्रशिक्षित
नई दिल्ली  : बीसी सखी योजना ने ग्रामीण महिलाओं को न सिर्फ रोजगार दिया है, बल्कि गांव-गांव बैंकिंग सेवाएं पहुंचाकर...
बीपीएससी के शिक्षक अभ्यर्थियों पर पुलिस ने किया लाठीचार्ज....
मॉक ड्रिल को लेकर तैयारियां शुरू , बजेंगे युद्ध वाले सायरन
कुत्ते से टकरा कर गिरी बाइक , सिर में चोट लगने से मौत
हरिद्वार जा रही बस खंडहर मकान से टकराई, चालक की मौत
बाइक सवार सैलून संचालक को ट्रैक्टर ने मारी टक्कर, मौत
दूल्हे की कार दुर्घटनाग्रस्त, भतीजी की मौत व दूल्हा घायल