रामलीला मैदान में सुंदरीकरण के धीमे काम पर भड़के पर्यटन मंत्री

रामलीला मैदान में सुंदरीकरण के धीमे काम पर भड़के पर्यटन मंत्री

लखनऊ। ऐशबाग रामलीला मैदान में चल रहे सुंदरीकरण की प्रगति देखने पहुंचे पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री के सामने रामलीला आयोजन समिति के पदाधिकारियों ने समस्याएं बतानी शुरू कर दी। वहीं कार्य में देरी को लेकर भी लोगों ने शिकायत की इससे मंत्री भड़क उठे। उन्होंने जून तक कार्य पूरा करने के निर्देश दिए हैं। इसके साथ ही कार्यदायी संस्था के अफसरों और ठेकेदार को मंत्री चेतावनी भी दी है।

दरअसल,ऐशबाग में निर्माणाधीन आंबेडकर स्मारक और संग्रहालय की प्रगति का अवलोकन करने मंगलवार को पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने ऐशबाग में ही रामलीला मैदान में चल रहे सुंदरीकरण की प्रगति देखने पहुंच गए। 

इस दौरान रामलीला आयोजन समिति के पदाधिकारियों ने मंत्री के सामने अपनी समस्याएं रख दी। वहीं पदाधिकारियों ने यह भी बताया कि कार्य समय से नहीं हो रहा है,यह सुनकर मंत्री का पारा चढ़ गया और उन्होंने अधिकारियों की मौके पर क्लास लगा दी। 

मंत्री ने कहा है कि हर हाल में सौंदर्यीकरण का काम जून तक पूरा हो जाना चाहिए। इसके साथ ही कार्यदायी संस्था के अफसरों और ठेकेदार को चेतावनी भी दी है। वहीं अखिलेश यादव के बयानों को उन्होंने काल्पनिक बताया है। उन्होंने कहा है कि अपराधी की कोई जाति नहीं होती। कानून सबके लिए बराबर है। बोले, आंबेडकर स्मारक बाबा साहब के अनुयायियों के लिए प्रेरणा स्रोत बनेगा।

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां