जेपीएनआईसी को बेचना चाहती है सरकार: अखिलेश
लखनऊ। समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने लखनऊ में बने जयप्रकाश नारायण इंटरनेशनल सेंटर (जेपीएनआईसी) को लेकर बड़ा बयान दिया है। पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा कि जेपीएनआईसी को सरकार बेचना चाहती है तो समाजवादी पार्टी उसे खरीदना चाहती है। जेपीएनआईसी के लिए जो कीमत सरकार को दूसरे लोग देगें, उतनी कीमत सरकार हमसे लेकर हमें बेच दे।समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव मंगलवार को पार्टी मुख्यालय पर पत्रकारों से वार्ता कर रहे थे।
समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश ने एक प्रश्न के उत्तर में कहा कि जेपीएनआईसी से उनका भावनात्मक लगाव है। सिर्फ भावनात्मक लगाव ही नहीं, आइडियोलॉजिकल लगाव भी है। इसलिए जेपीएनआईसी को सरकार दूसरे को ना बेचकर समाजवादी पार्टी को ही बेच दे।
भारतीय जनता पार्टी के सांसद साक्षी महाराज के बयान पर किये गये प्रश्न के उत्तर में अखिलेश यादव ने कहा कि पत्रकार साथी आप कुछ नहीं जानते हैं। जिस दिन हम चाह लेगें, साक्षी महाराज समाजवादी पार्टी को ज्वाइन कर लेगें। साक्षी महाराज भारतीय जनता पार्टी को छोड़ देगें। साक्षी महाराज के दबाव के कारण ही जातीय जनगणना होनी तय हुई है। वह पीडीए को मजबूत करेंगे।
टिप्पणियां