किलाबंदी चेकिंग में फंसे 141 बेटिकट यात्री
सीनियर डीसीएम के निर्देश पर वाराणसी जंक्शन पर चला अभियान
लखनऊ। उत्तर रेलवे, लखनऊ मंडल में आवागमन करने वाली विभिन्न ट्रेनों द्वारा यात्रा करने वाले अधिकृत यात्रियों की यात्रा को सुगम बनाने और अनाधिकृत तथा बिना टिकट यात्रियों पर अंकुश लगाने के तहत मंगलवार को किलेबंदी चेकिंग अभियान चला।
वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक कुलदीप तिवारी के निर्देश पर विशेष टिकट चेकिंग अभियानों को नियमित रूप से संचालित करने की नीति बनाई गई। इसी क्रम में सहायक वाणिज्य प्रबंधक (द्वितीय) विनीत कटियार के निर्देशन में वाराणसी जंक्शन स्टेशन पर विशेष किलाबंदी चेकिंग अभियान चलाया गया।
इस अभियान में मुख्य टिकट निरीक्षक/ वाराणसी सहित कुल 19 सदस्यीय टिकट चेकिंग टीम ने भाग लिया जिसमे कुल 141 यात्रियों को बिना टिकट यात्रा करते हुए पकड़ा गया और कुल एक लाख 16 हजार 450 रुपये बतौर जुर्माना वसूला गया। सीनियर डीसीएम ने सभी यात्रियों से अपील की है कि वे सफर के दौरान वैध टिकट के साथ यात्रा करें। बिना टिकट यात्रा करना एक दंडनीय अपराध है। भविष्य में भी इस प्रकार के चेकिंग अभियान नियमित रूप से जारी रहेंगे।
टिप्पणियां