शाहजहांपुर में सड़क हादसा, छह की मौत

 मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शोक जताया

शाहजहांपुर में सड़क हादसा, छह की मौत

  • तेज रफ्तार ईको गाड़ी और बाइक से आमने-सामने हुई टक्कर

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर में मदनापुर थाना क्षेत्र के ग्राम काबिलपुर में तेज रफ्तार ईको गाड़ी और डिस्कवर बाइक की आमने-सामने की टक्कर छह लोगों की मौत हो गई। मरने वालों में बाइक पर सवार चार युवक एवं ईको सवार दो लोग शामिल हैं। देर रात 12 बजे हुई घटना का मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने संज्ञान लिया है। उन्होंने शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार वैवाहिक कार्यक्रम से लौट रहे डिस्कवर बाइक (यूपी 27 एन 5104) सवार आकाश (20), रवि (20), दिनेश (19) और अभिषेक (19) की काबिलपुर ग्राम में पेट्रोल पम्प के पास ईको गाड़ी (यूपी 25 सीई 6311) से जोरदार भिड़ंत हो गई। भिड़ंत की आवाज सुनकर गांव वाले अपने घरों से निकल आये और दुर्घटना की जगह पहुंचे। इसमें ईको गाड़ी में सवार सुधीर (40) और सोनू (18) की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि गम्भीर घायल आकाश, रवि, दिनेश और अभिषेक को तत्काल ही अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उनकी उपचार के दौरान मौत हो गई।

शाहजहांपुर की मदनापुर थाना से मौके पर पहुंचें पुलिसकर्मियों ने बताया कि ईको सवार सुधीर और सोनू की पहचान बरेली जिले के फरीदपुर थाना क्षेत्र के करनपुरकलां निवासी के रूप में हुई है। वहीं चारों युवकों रवि, आकाश, अभिषेक और दिनेश की पहचान शाहजहांपुर के ही थाना तिलहर क्षेत्र के नजरपुर निवासी के रूप में हुई है।

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां

Latest News

बिसौली में सपाइयों ने धूमधाम से मनाया राष्ट्रीय अध्यक्ष का जन्मदिन  बिसौली में सपाइयों ने धूमधाम से मनाया राष्ट्रीय अध्यक्ष का जन्मदिन 
    बिसौली। मंगलवार को समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव का जन्मदिन सपा कार्यकर्ताओं ने धूमधाम से मनाया। सपा
डॉक्टर डे पर किया गया सम्मानित 
सहसवान मे मनाया गया सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष का जन्मदिन 
ओ लेवल एवं सीसीसी का प्रशिक्षण प्राप्त करने हेतु इच्छुक आवेदक करें ऑनलाइन आवेदन
15 जुलाई तक कारीगर, शिल्पकार एवं पाक कला विशेषज्ञ प्रदर्शनी हेतु करें आवेदन
कांवड़ यात्रा को प्लास्टिक मुक्त व दुर्घटना रहित बनाएं
पथराव के दौरान तीन युवको के तमंचा लहराने के वीडियो हुए थे वायरल