आपातकालीन परिस्थितियों के दृष्टिगत तैयारियों के सम्बन्ध में एडीएम ने की बैठक,
जनपद में 07 मई को होगा माक ड्रिल का आयोजन
प्रतापगढ़। अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0) आदित्य प्रजापति की अध्यक्षता में एनआईसी सभागार में आपातकालीन परिस्थितियों के दृष्टिगत तैयारियों के सम्बन्ध में सम्बन्धित अधिकारियों के साथ बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में अपर जिलाधिकारी ने बताया है कि भारत सरकार के निर्देश के क्रम में जनपद में 07 मई को नागरिक सुरक्षा को लेकर माक ड्रिल एवं अभ्यास आयोजित किये जायेगें। उन्होने आपातकालीन परिस्थितियों के दृष्टिगत तैयारियों के सम्बन्ध में अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये और कहा कि जिन विभागों के जो दायित्व एवं कार्य सौपे गये है उसका शत् प्रति अनुपालन करें। उन्होने बताया कि माक ड्रिल में हवाई हमलो को चेतावनी देने वाले सायरन को बजाया जायेगा, हमले के समय नागरिकों को खुद की सुरक्षा के लिये ट्रेनिंग दी जायेगी, लोगो से जगह खाली कराना और उन्हें सेफ प्लेस तक पहुॅचाने की ट्रेनिंग की जायेगी। बैठक में अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी दुर्गेश कुमार सिंह, एआरटीओ दिलीप गुप्ता सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित रहे।
टिप्पणियां