बलरामपुर जिले के कलेक्टर ने जनदर्शन में सुनी आम नागरिकों की समस्या

बलरामपुर जिले के कलेक्टर ने जनदर्शन में सुनी आम नागरिकों की समस्या

बलरामपुर । कलेक्टर राजेन्द्र कटारा ने मंगलवार को जिला कार्यालय में आयोजित साप्ताहिक जनदर्शन में पहुंचे ग्रामीणों एवं जनसामान्य से प्राप्त आवेदनों एवं समस्याओं को गंभीरता पूर्वक सुना। जिले के आम नागरिकों ने जनदर्शन में विभिन्न विभागों से संबंधित आवेदन पत्र स्वयं कलेक्टर के समक्ष प्रस्तुत किए।

कलेक्टर कटारा ने जनदर्शन में प्राप्त सभी आवेदनों को प्राथमिकता के साथ शीघ्र निराकरण करने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जनदर्शन में प्राप्त प्रत्येक आवेदन का गंभीरता से लेकर उसका शीघ्र और संतोषजनक निराकरण किया जाए। उन्होंने वृद्धजन, महिलाएं, दिव्यांगजनों के आवेदनों को विशेष प्राथमिकता देते हुए समस्या का उचित समाधान करने को कहा।

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां