आदित्य राज ने मधुसूदन स्कूल को 63 रन से हराया
पश्चिम सिंहभूम । पश्चिम सिंहभूम (चाईबासा) जिला में संत जेवियर्स इंग्लिश स्कूल ने 14वीं ज्ञानचंद जैन अंतर स्कूल क्रिकेट प्रतियोगिता में अपना जीत का अभियान जारी रखते हुए मधुसूदन पब्लिक स्कूल, आसनतलिया को 63 रनों से हराया। यह संत जेवियर्स की लगातार दूसरी जीत है, जिससे टीम अंक तालिका में शीर्ष पर पहुंच गई है।
बिरसा मुंडा क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए संत जेवियर्स ने 20 ओवर में छह विकेट पर 170 रन बनाए। गौरव कुमार पान (71 रन) और अमनदीप चातर (53 रन) ने शानदार पारियां खेलीं और चौथे विकेट के लिए 90 रन की साझेदारी कर टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचाया। मधुसूदन की ओर से त्रिनाथ प्रधान ने 2 विकेट लिए।
लक्ष्य का पीछा करते हुए मधुसूदन की टीम 107 रनों पर सिमट गई। कप्तान लिशांत प्रधान (39) और रौशन यादव (20) को छोड़कर बाकी बल्लेबाज विफल रहे। संत जेवियर्स की ओर से आदित्य राज ने घातक गेंदबाजी करते हुए मात्र 22 रन देकर 7 विकेट झटके और 'मैन ऑफ द मैच' बने। पुरस्कार अंपायर अभिजीत बर्मन ने प्रदान किया।
टिप्पणियां