भाजपा राज में संविधान खतरे में- कल्पना भटनागर
प्रतापगढ़। केंद्र की भाजपा सरकार बाबा साहब द्वारा बनाए गए संविधान को समाप्त कर देने का आए दिन षडयंत्र कर रही है किंतु कांग्रेस के सिपाही इसे सफल नहीं होने देंगे l गांव गांव जाकर लोगों को बाबा साहब की उस संविधान की रक्षा करने के लिए जागरूक किया जाएगा, जिससे हमें संवैधानिक अधिकार प्राप्त है यह विचार कांग्रेस सेवादल की प्रदेश प्रभारी कल्पना भटनागर ने व्यक्त किया l वे मंगलवार को जिला पंचायत सभागार में आयोजित जिला स्तरीय संविधान बचाओ रैली को मुख्य अतिथि के रूप में संबोधित कर रही थी l
कांग्रेस सेवादल के प्रदेश अध्यक्ष डॉ.प्रमोद पाण्डेय ने कहा कि प्रदेश में कानून का राज खतरे में है आए दिन हिंसक घटनाएं हो रही है उन्होंने आगे कहा कि कांग्रेस ने देश के आजादी की लड़ाई लड़ी,देश को विकसित किया किंतु केंद्र की मोदी सरकार अपनी उपलब्धियां बताने की जगह कांग्रेस को समाप्त करने की बात करती है l प्रदेश महासचिव मुकुंद तिवारी ने कहा कि कांग्रेस एक विचारधारा है, जिसको कभी खत्म नहीं किया जा सकता l
आज जिला स्तरीय "संविधान बचाओ रैली" का आयोजन जिला पंचायत सभागार में संपन्न हुआ l कार्यक्रम की अध्यक्षता कांग्रेस जिला अध्यक्ष डॉ.नीरज त्रिपाठी ने कहा कि नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी जी ने 4000 हजार किलोमीटर की पदयात्रा करके देश के शोषित, वंचित, पिछड़े, दलित, मजदूर, महिलाओ व अल्पसंख्यकों से मिलकर उनकी समस्याओं को चिन्हित कर सड़क से लेकर सदन तक की लड़ाई लड़ रहे है, आज देश राहुल गांधी के साथ खड़ा है l
संचालन नगर अध्यक्ष इरफान अली व सुरेश मिश्रा ने संयुक्त रूप से किया l
कार्यक्रम के शुरुवात में कांग्रेस सेवादल के जिला अध्यक्ष महेंद्र शुक्ला के नेतृत्व में सेवादल साथियों ने अतिथियों का बड़ी माला पहनाकर भव्य स्वागत किया l उसके उपरांत स्वागत भाषण में कांग्रेस सेवादल के अध्यक्ष महेंद्र शुक्ल ने सभी आए हुए कांग्रेस कार्यकर्ताओं का आभार व्यक्त किया l
उसके उपरांत "संविधान बचाओ मार्च" का आयोजन किया गया अम्बेडकर चौराहे से राजापाल टंकी, पी डब्लू डी ऑफिस,जिलाधिकारी कैंप कार्यालय से आंबेडकर चौराहे पर संविधान निर्माता डॉ.भीम राव अम्बेडकर जी की मूर्ति पर माला पहनाकर श्रद्धांजलि अर्पित किए उसके उपरांत अम्बेडकर चौराहे पर राष्ट्रगान गाकर कार्यक्रम के समापन की घोषणा की गई l
इस अवसर पर सांसद प्रमोद तिवारी जी के प्रतिनिधि भगौती प्रसाद तिवारी, कांग्रेस सेवादल के मध्य जोन के अध्यक्ष सुशील तिवारी, कनिष्का राफेल,शिफा खान,सविता आर्य, अनिल शुक्ला,आलेख पाण्डेय, प्रदेश उपाध्यक्ष प्रेम शंकर द्विवेदी, विजय शंकर तिवारी,कोषाध्यक्ष वेदांत तिवारी, राम रतन तिवारी,अभय तिवारी, विजय प्रताप त्रिपाठी,डॉ.लालजी त्रिपाठी,सूर्य प्रकाश शुक्ला, बृजेंद्र मिश्रा, प्रशान्त देव शुक्ला, प्रशांत सिंह प्रिंशु,सुनीता पटेल,मौलाना वाहिद, राम शिरोमणि वर्मा,राम लवट यादव,सरोज कश्यप, सुरेश कुमार सरोज,शुभम मिश्रा, राजेंद्र वर्मा,इंद्रानंद तिवारी आदि सैकड़ों लोग उपस्थित रहे l
टिप्पणियां