लोक कलाकारों की पेंशन शुरू करना सरकार का नायाब निर्णय: संजय भसीन

लोक कलाकारों की पेंशन शुरू करना सरकार का नायाब निर्णय: संजय भसीन

गुरुग्राम। हरियाणा प्रदेश में लोक कलाकारों के लिए प्रदेश सरकार ने एक अहम निर्णय लिया है, जिसमें पंडित लख्मीचंद कलाकार सामाजिक सम्मान योजना के अंतर्गत प्रदेश के 60 वर्ष की आयु पूरी करने वाले कलाकारों को पेंशन लागू करने का निर्णय लिया गया है। हरियाणा कला परिषद के पूर्व निदेशक एवं वरिष्ठ रंगकर्मी संजय भसीन ने कहा कि नायब सरकार ने यह नायब निर्णय लिया है।

सरकार के इस फैसले से प्रदेश के कलाकारों में खुशी है। हरियाणा कला परिषद के पूर्व निदेशक एवं वरिष्ठ रंगकर्मी संजय भसीन ने मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी तथा तत्कालीन मुख्यमंत्री एवं भारत सरकार में कैबिनेट मंत्री मनोहर लाल का धन्यवाद किया। संजय भसीन ने हरियाणा कला परिषद के निदेशक के पद पर रहते हुए प्रदेश के कलाकारों के लिए निरंतर कार्य किया। जिसमें न केवल कलाकारों को मंच प्रदान किया जाता रहा, बल्कि कलाकारों की समस्याओं को दूर करने के लिए हरियाणा कला परिषद प्रयासरत रही। वर्ष 2017 से 2023 तक के कार्यकाल में संजय भसीन सदैव कलाकारों के हित के लिए कार्य करते रहे।

वहीं विभिन्न कार्यशालाओं के माध्यम से सरकारी विद्यालयों, महाविद्यालयों तथा विश्वविद्यालयों में युवा वर्ग को संस्कृति से जोडऩे का सुंदर प्रयास किया गया, जो कि वर्तमान में भी जारी है। संजय भसीन ने बताया कि वर्ष 2021 में कोरोना महामारी के दौरान हरियाणा कला परिषद द्वारा बैसाखी उत्सव का आयोजन किया गया था, जिसमें तत्कालीन मुख्यमंत्री मनोहर लाल बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे थे। उस दौरान पत्र के माध्यम से संजय भसीन ने मनोहर लाल को कलाकारों की समस्याओं से अवगत करवाया था। जिसमें कलाकारों की आजीविका के लिए मासिक पेंशन शुरू करने का भी प्रस्ताव था। उस दौरान मनोहर लाल ने संजय भसीन के निवेदन को स्वीकार कर पेंशन सम्बंधित मामले पर जल्द कार्यवाही करने का आश्वासन दिया था।

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां

Latest News

रोगियों के साथ हमेशा उच्च दर्जे का व्यवहार बनाये: प्रो सीएम सिंह रोगियों के साथ हमेशा उच्च दर्जे का व्यवहार बनाये: प्रो सीएम सिंह
लखनऊ। नर्सिंग संवर्ग को अपने मरीजों के देख-रेख में गुणवत्ता बनाये रखना है। सीनियर नर्सिंग स्टाफ अपने से जूनियर नर्सिंग...
आपातकालीन परिस्थितियों के दृष्टिगत तैयारियों के सम्बन्ध में एडीएम ने की बैठक,
निजीकरण के विरोध में शक्तिभवन पर क्रमिक अनशन जारी
रामलीला मैदान में सुंदरीकरण के धीमे काम पर भड़के पर्यटन मंत्री
बिना छुट्टी लिए स्कूल से गायब दो प्राइमरी टीचर,निलंबित
साप्ताहिक मंगलवार परेड का किया गया निरीक्षण, दिये गए आवश्यक दिशा निर्देश
आलमबाग बस अड्डे पर सोने की चेन उतरवाकर कंकड़ थमाए