पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना में गरीबों की छत पर लगाए जा रहे सोलर सिस्टम
नारनाैल । पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना पर सरकार का मुख्य फोकस है। यह योजना गरीबों के बिजली बिलों में कटौती के साथ-साथ उनकी आर्थिक स्थिति मजबूत करने का भी जरिया बनेगी। इस योजना के दायरे में आने वाले सभी लाभार्थियों को जल्द से जल्द कनेक्शन दिए जाएं। यह निर्देश अतिरिक्त उपायुक्त डॉ आनंद कुमार शर्मा ने मंगलवार को लघु सचिवालय में पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना को लेकर बुलाई अधिकारियों की बैठक में दिए।
उन्होंने कहा कि यह सरकार की फ्लैगशिप योजना है। ऐसे में अधिकारी अधिक से अधिक नागरिकों को इस योजना में आवेदन करने के लिए प्रेरित करें। इस योजना से गरीबों को न केवल बिजली के बिल में राहत मिलेगी बल्कि अगर वे बिजली का कम इस्तेमाल करेंगे तो उनकी कमाई भी होगी।
उन्होंने बताया कि इस योजना से हर महीने सौर ऊर्जा से 300 यूनिट तक मुफ्त बिजली मिलेगी। इस योजना में गरीब परिवारों के लिए लगभग 100 फीसदी सब्सिडी के साथ सौर पैनल पूरी तरह से मुफ्त में स्थापित किए जाएंगे।
उन्हों ने बताया कि एक लाख 80 हजार रुपये से नीचे की वार्षिक आय के लाभार्थियों को दो किलोवाट तक के सोलर सिस्टम पर 60 हजार रुपए तक की सब्सिडी केंद्र सरकार की ओर से तथा 50 हजार की अतिरिक्त सब्सिडी हरियाणा सरकार की ओर से दी जाएगी। इसके अलावा एक लाख 80 हजार से तीन लाख तक की वार्षिक आय के लाभार्थियों को दो किलो वाट तक के सोलर सिस्टम पर 60 हजार की सब्सिडी केंद्र सरकार की ओर से दी जाएगी जबकि 20 हजार रुपए की सब्सिडी हरियाणा सरकार की ओर से दी जाएगी। उन्होंने बताया कि तीन लाख से अधिक आय वाले उपभोक्ताओं को दो किलोवाट तक के सोलर सिस्टम के लिए 78 हजार तक की सब्सिडी दी जाएगी।
टिप्पणियां