बाइक सवार सैलून संचालक को ट्रैक्टर ने मारी टक्कर, मौत
By Mahi Khan
On
हमीरपुर। राठ नगर से सैलून बंद कर बाइक से घर लौट रहे दुकानदार को एक तेज रफ्तार अनियंत्रित ट्रैक्टर ने जोरदार टक्कर मार दी। मौके पर ही दुकानदार की मौत हो गई। मंगलवार को सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया है। राठ कोतवाली के सरसई गांव निवासी इंद्रपाल (45) नगर में एक हेयर सैलून का संचालक है। इंद्रपाल दुकान बंद कर बाइक से घर वापस लौट रहा था। जलालपुर रोड पर देवलिया देव तालाब के पास एक तेज रफ्तार अनियंत्रित ट्रैक्टर ने बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। इससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई। जबकि बाइक के पीछे बैठा उसका साथी नीरज गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल नीरज को इलाज के लिए सीएचसी राठ में भर्ती कराया गया। राठ कोतवाली प्रभारी निरीक्षक रामासरे सरोज ने मंगलवार को बताया मृतक के शव का पोस्टमार्टम कराया गया है। कार्रवाई की जा रही है।
About The Author
Related Posts
अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें
Latest News
06 May 2025 23:24:22
नई दिल्ली : यूपीएससी परीक्षा पास करना किसी बेहद खूबसूरत सपने के पूरे होने जैसा है, जिसके लिए मेहनत
टिप्पणियां