न फीस कट रही, न फिटनेस हो रहा...सीजर-भूखमरी!

एक हफ्ते से टीपीनगर फिटनेस सेंटर पर ऑनलाइन कामकाज ठप

न फीस कट रही, न फिटनेस हो रहा...सीजर-भूखमरी!

  • ऑटो एसोसिएशन ने खोला मोर्चा, बोले धरने के लिये होंगे मजबूर
  • अपग्रेडेशन के चलते वाहन पोर्टल ब्लॉक किया गया: आरटीओ

लखनऊ। बीते एक हफ्ते से राजधानी के ट्रांसपोर्टनगर आरटीओ कार्यालय के तहत संचालित फिटनेस सेंटर पर कोई भी ऑनलाइन कामकाज नहीं हो पा रहा है। बताया जा रहा है कि ऐसे हालात में न ऑनलाइन फीस कट रही और न ही ऐसी स्थितियों में फिटनेस हो पा रहा है...तो फिर इसकी सीधी मार शहर भर में संचालित ऑटो रिक्शा वाहनों पर पड़ रहा है। इस अजीबोगरीब हालात में ऑटो वाले यदि बिना फिटनेस के ऑनरोड निकलते हैं तो या फिर भारी-भरकम चालान नहीं तो सीजर की कार्रवाई के लिये परिवहन विभाग, पुलिस और ट्रैफ़िक टीम खड़ी रहती है। 

लखनऊ आटो ओनर्स/चालक वेलफेयर एसोसिएशन जनपद लखनऊ के एक प्रतिनिधिमण्डल ने उक्त प्रकरण को लेकर मंगलवार को आरटीओ प्रशासन संजय तिवारी से भेंट की और उन्हें ज्ञापन सौंपा।

1 संगठन अध्यक्ष किशोर वर्मा उर्फ पहलवान के अनुसार एक सप्ताह से आटो रिक्शा के फिटनेस नहीं किये जा रहे हैं न ही फिटनेस की आनलाईन फीस ही कट रही है जिसके कारण बिना फिटनेस के सभी आटो का संचालन ठप्प हो गया है जिसके चलते ेचालकों के आगे भुखमरी की स्थिति बन गई है। वहीं आरटीओ प्रशासन ने इस मुद्दे पर कहा कि अपग्रेडेशन कार्य के चलते लखनऊ का वाहन पोर्टल ब्लॉक किया गया है, जिसके चलते फिटनेस कार्य नहीं हो पा रहा है और इससे मुख्यालय को अवगत करा दिया गया है।

तिपहिये का रैंप नहीं, फिर कैसे हो रहा फिटनेस!
पहलवान ने आरटीओ से बताया कि आटो रिक्शा का फिटनेस मशीन से किया जाना गैरकानूनी तरीके से किया जाता है, क्योंकि फिटनेस ग्राउन्ड में तीन पहिये आटो रिक्शा/टैम्पो टैक्सी का रैम्प ही नहीं लगा है और न ही आटो रिक्शा में सेन्सर लगा है तो फिर तीन पहिये के वाहन फिटनेस मशीन भेजे जाने का कोई आधार ही नहीं बनता। आगे एसोसिएशन ने आरटीओ से यह भी मांग की है कि यदि तीन पहिये वाहनों के फिटनेस संबंधी कार्य किये जाने के जीओ प्राइवेट कंपनी के पास हैं, तो उन्हें उपलब्ध कराया जाये। 

आगे तीन पहिये वाहनों के मैनुअल फिटनेस करने का अनुरोध किया गया है। साथ ही यह भी चेताया है कि यदि दो तीन दिनों में आटो रिक्शा के फिटनेस नहीं किये जाते हैं तो एसोसिएशन मजबूर होकर सभी बिना फिटनेस के आटो रिक्शा आरटीओ कार्यालय में खड़ा कर धरना प्रदर्शन के लिए मजबूर होगा। 

इसी क्रम में प्रतिनिधि मंडल ने आरआई विष्णु कुमार के समक्ष भी अपनी व्यवहारिक समस्याओं को रखा। प्रतिनिधि मंडल में राघवेंद्र सिंह, जगदीश तनेजा, बृजेश चौधरी, शुऐब अली, साहेब अली, नन्द गोपाल श्रीवास्तव, सलमान खान, मो. अब्दुल्ला आदि ऑटोरिक्शा प्रतिनिधि मौजूद रहे। 

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां

Latest News

किसान का बेटा एग्जाम पास करने के बाद लैंड रोवर डिफेंडर से आया गांव किसान का बेटा एग्जाम पास करने के बाद लैंड रोवर डिफेंडर से आया गांव
  नई दिल्ली : यूपीएससी परीक्षा पास करना किसी बेहद खूबसूरत सपने के पूरे होने जैसा है, जिसके लिए मेहनत
डॉ मंजरी के मुताबिक आप हैं फ्राइड राइस सिंड्रोम के शिकार
योजना के तहत महिलाओं को बैंकिंग कॉरेस्पोंडेंट सखी के रूप में किया गया प्रशिक्षित
बीपीएससी के शिक्षक अभ्यर्थियों पर पुलिस ने किया लाठीचार्ज....
मॉक ड्रिल को लेकर तैयारियां शुरू , बजेंगे युद्ध वाले सायरन
कुत्ते से टकरा कर गिरी बाइक , सिर में चोट लगने से मौत
हरिद्वार जा रही बस खंडहर मकान से टकराई, चालक की मौत