ट्रेलर से टकराई स्कॉर्पियो, दो चचेरे भाइयों की मौत, एक गंभीर घायल

ट्रेलर से टकराई स्कॉर्पियो, दो चचेरे भाइयों की मौत, एक गंभीर घायल

बीकानेर। जिले के नोखा कस्बे के पास देर रात बाईपास पर पांचू पुलिया के पास स्थित गुरु कृपा होटल के नजदीक एक तेज रफ्तार स्कॉर्पियो कार सड़क किनारे खड़े एक ट्रेलर से जा टकराई। हादसे में कार सवार दो चचेरे भाइयों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उनका एक साथी गंभीर रूप से घायल हो गया। नोखा थाने के एसआई सुरेश भादू ने बताया कि नोखा गांव निवासी धीरज सियाग (19 वर्ष) और विकास सियाग (21 वर्ष) अपने रिश्तेदार राकेश गोदारा (23 वर्ष) के साथ एक दोस्त की शादी में नागौर जिले के सतरेन गांव गए थे। शादी से लौटते समय राकेश अपनी स्कॉर्पियो से धीरज और विकास को नोखा छोड़ने आ रहा था। इसी दौरान कार बेकाबू होकर हाईवे किनारे खड़े ट्रेलर में जा घुसी।

हादसा इतना भयानक था कि कार में सवार दोनों युवक धीरज और विकास की मौके पर ही मौत हो गई। उनके शव गाड़ी में बुरी तरह फंस गए थे। पुलिस को सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची नोखा थाना पुलिस ने जेसीबी मशीन की सहायता से शवों को बाहर निकाला। घायल राकेश को एंबुलेंस से तत्काल नोखा के अस्पताल ले जाया गया, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद उसे बीकानेर रेफर कर दिया गया है।

जानकारी के अनुसार मृतक विकास सूरत में कपड़े का व्यापार करता था। उसके पिता हरिराम ट्रैक्टर चलाते हैं और परिवार में दो भाई-बहन हैं। धीरज नोखा गांव के एक स्कूल में कक्षा 11वीं का छात्र था और उसके पिता श्यामलाल गांव में हलवाई का काम करते हैं। घायल राकेश गोदारा भी सूरत में कपड़े के कारोबार से जुड़ा हुआ है। तीनों युवक आपस में रिश्तेदार भी थे। दो नौजवानों की अचानक मौत की खबर से नोखा गांव में शोक की लहर दौड़ गई। गांव में लोगों की भारी भीड़ जुट गई और परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया। पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए सरकारी अस्पताल की माेर्चरी में रखवाया है। भादू ने बताया कि हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंच गई थी। फिलहाल ट्रेलर चालक की तलाश की जा रही है और हादसे के कारणों की जांच जारी है।

 

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां

Latest News

कारोबारी के घर ईडी की छापेमारी, दस्तावेज और डिजिटल उपकरण जब्त कारोबारी के घर ईडी की छापेमारी, दस्तावेज और डिजिटल उपकरण जब्त
रांची । प्रवर्तन निदेशालय की टीम ने मंगलवार को बोकारो में दो जगहों पर धापेमारी की। यह कार्रवाई जमीन कारोबार...
पलवल में रेलवे ट्रैक पर मिला बड‍़ा पत्थर, चालक की सतर्कता से बचा हादसा
हरिद्वार में गोपालानंद बापू की पुण्यतिथि पर स्वास्थ्य शिविर का आयोजन
#हरदोई-बाइक समेत दो जेबकतरो को हरपालपुर पुलिस ने किया गिरफ्तार,34300रूपये बरामद
भुवन ऋभु बने वर्ल्ड ज्यूरिस्ट एसोसिएशन से सम्मानित होने वाले पहले भारतीय अधिवक्ता 
बांदा के जसपुरा में युवक की संदिग्ध मौत
#हरदोई-बिलग्राम में सर्राफा व्यापारी की आत्महत्या,