#हरदोई-बिलग्राम में सर्राफा व्यापारी की आत्महत्या,

नवजात बेटी के जन्म के 14 दिन बाद उठाया चौंकाने वाला कदम

बिलग्राम हरदोई। नगर के मंडई मोहल्ले में 29 वर्षीय सर्राफा व्यापारी मिथुन गुप्ता ने सोमवार देर रात पिता की लाइसेंसी बंदूक से खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली। मिथुन, जो बीजीआरएम इंटर कॉलेज के सामने सर्राफा और कपड़े की दुकान चलाते थे, रात को दुकान बंद कर घर लौटे थे। खाना खाने के बाद वे अपने कमरे में गए और दरवाजा बंद कर लिया। कुछ देर बाद गोली चलने की आवाज सुन परिजनों ने पुलिस को सूचना दी। 
पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दरवाजा खोला, जहां मिथुन का शव और पास में लाइसेंसी बंदूक मिली। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया और फोरेंसिक जांच शुरू की गई। मिथुन की पत्नी प्रिया और 14 दिन की नवजात बेटी परिवार में हैं। हाल ही में बच्ची के जन्म की खुशी मना रहे परिवार के लिए यह घटना सदमे का सबब बन गई। IMG-20250506-WA0060
पुलिस अधीक्षक नीरज कुमार जादौन के अनुसार, आत्महत्या का कारण स्पष्ट नहीं हुआ है और जांच जारी है। परिजनों का कहना है कि मिथुन ने कभी कोई मानसिक परेशानी जाहिर नहीं की थी। इस घटना ने नवजात बेटी और पत्नी के भविष्य पर गहरा आघात पहुंचाया है।
Tags:  

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां