पोर्टल पर प्रकरण लम्बित रहने पर तय की जायेंगी जवाब देही - कीर्ति प्रकाश भारती

पोर्टल पर प्रकरण लम्बित रहने पर तय की जायेंगी जवाब देही - कीर्ति प्रकाश भारती

बस्ती - जिला उद्योग बन्धु समिति की कलेक्टेªट सभागार में आयोजित बैठक में अध्यक्षता करते हुए मुख्य राजस्व अधिकारी कीर्ति प्रकाश भारती ने कहा कि समिति में शामिल अधिकारीगण निवेश मित्र पोर्टल का नियमित पर्यवेक्षण करते रहे। किसी भी दशा में पोर्टल पर प्रकरण लम्बित नही रहना चाहिए अन्यथा की स्थिति में संबंधित अधिकारी की जवाब देही तय की जायेंगी। उद्यमीगणों के अनुरोध पर उन्होने उपायुक्त उद्योग को निर्देशित किया कि अगले कार्य बैठक में पुलिस विभाग को भी बैठक में आमंत्रित किया जाय। उन्होने बैंकों के स्तर पर लम्बित प्रकरणों के लिए एलडीएम को निर्देशित किया कि प्रकरण को निस्तारित करने में लापरवाही बरतने वाले शाखा प्रबंधको की जिम्मेदारी तय करते हुए उनके उच्चाधिकारी को अवगत कराये, पत्राचार करे तथा अद्यतन स्थिति से 15 दिवस के भीतर उन्हें भी अवगत करायें।      
उपायुक्त उद्योग हरेन्द्र प्रताप ने बताया कि संबंधित विभागों द्वारा निवेश मित्र पोर्टल पर प्राप्त प्रकरणों का तेजी से निस्तारण किया जा रहा है। उन्होने अबतक की प्रगति के संबंध में अवगत कराया कि माह अप्रैल में प्राप्त 3159 प्रकरणों में से 2884 प्रकरणों का निस्तारण कराया गया, 186 आवेदन पत्र पर निरस्तीकरण की कार्यवाही की गयी तथा 43 आवेदन पत्रों की जॉच की जा रही है एवं 56 आवेदन पत्र विभिन्न विभागों में विचाराधीन है।उन्होने बताया कि उद्यमियों व स्वरोजगारियों को आर्थिक विकास हेतु कुल 50 समितियों का गठन किया जाना है, जिसमें 06 समितियॉ गठित हो चुकी है, जबकि 44 समितियों का गठन अभी शेष है। 
बैठक में पीडी राजेश कुमार, जीएसटी कमिश्नर उपेन्द्र यादव, एलडीएम आर.एन. मौर्या, जिला सेवा योजन अधिकारी अवधेन्द्र प्रताप वर्मा, ईओ नगरपालिका अंगद कुमार, अधिशासी अभियन्ता विद्युत मनोज कुमार, अधिशासी अभियन्ता सरयू नहर खण्ड-4 राकेश कुमार गौतम, चेम्बर्स आफ कामर्स के अध्यक्ष अशोक सिंह, महामंत्री हरिश्चन्द्र शुक्ल, इण्डस्ट्रियल डेवलपमेण्ट एसोसीएशन के अध्यक्ष अनिल सिंह रैकवार, उद्योग व्यापार मंडल के अध्यक्ष जगदीश अग्रहरि, सहित संबंधित अधिकारी, बैंको के प्रतिनिधि, समिति के सदस्य व उद्यमीगण उपस्थित रहे।

Tags: Basti

About The Author

Sarvesh Srivastava Picture

सर्वेष श्रीवास्तव, उत्तर प्रदेश के बस्ती जनपद के ब्यूरो प्रमुख

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां

Latest News

निजीकरण के विरोध में शक्तिभवन पर क्रमिक अनशन जारी निजीकरण के विरोध में शक्तिभवन पर क्रमिक अनशन जारी
लखनऊ। विद्युत कर्मचारी संयुक्त संघर्ष समिति के आह्वान पर मंगलवार को लगातार पांचवे दिन शक्तिभवन मुख्यालय पर बिजली कर्मचारियों का...
रामलीला मैदान में सुंदरीकरण के धीमे काम पर भड़के पर्यटन मंत्री
बिना छुट्टी लिए स्कूल से गायब दो प्राइमरी टीचर,निलंबित
साप्ताहिक मंगलवार परेड का किया गया निरीक्षण, दिये गए आवश्यक दिशा निर्देश
आलमबाग बस अड्डे पर सोने की चेन उतरवाकर कंकड़ थमाए
400 ग्राम अवैध गाँजा के साथ 01 अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार
काशी दर्शन को आए महाराष्ट्र के श्रद्धालु की गंगा में डूबने से मौत