कोषागार कर्मी से असंतुष्ट हैं पेंशनर, आपत्तिजनक कार्य व्यवहार की अनदेखी कर रहा प्रशासन
बस्ती - आज सेवानिवृत कर्मचारी एवं पेंशनर्स एसोसिएशन उत्तर प्रदेश जनपद शाखा बस्ती का एक प्रतिनिधि मंडल जिलाध्यक्ष नरेन्द्र बहादुर उपाध्याय के नेतृत्व में आयुक्त बस्ती से मिला और पेन्शनरों की समस्याओं से अवगत कराते हुए यथाशीघ्र उनके निस्तारण की मांग की। आयुक्त ने गम्भीरता से प्रतिनिधि मंडल द्वारा रक्खी गयी बातों को सुना और तुरन्त जिलाधिकारी से दूरभाष पर बात किया।
आपको बता दें कोषागार कार्यालय में कार्यरत भूपेश विश्वकर्मा द्वारा आये दिन पेन्शनरों को परेशान किया जाता है। पारिवारिक पेन्शन स्वीकृत कराने में अनावश्यक प्रपत्रों की मांग करना, पेन्शनरों, पारिवारिक पेन्शनरों का उत्पीणन करना, उनके साथ अशोभनीय व्यवहार करना उनकी कार्यशैली में शामिल है। पूर्व में जिलाधिकारी से शिकायत करते हुए विश्वकर्मा के पटल परिवर्तन की मांग एसोसिएशन द्वारा की गई थी, परन्तु मुख्य कोषाधिकारी, जिलाधिकारी ने अभी तक पटल परिवर्तन नही किया। इससे आहत होकर आज प्रतिनिधिमंडल को मंडलायुक्त से मिलना पड़ा।
जिलाध्यक्ष ने आशा व्यक्त किया है कि जिलाधिकारी आयुक्त के निर्देश का पालन अवश्य करेंगे और समस्याओं का समाधान होगा। आयुक्त से मिलने वाले प्रतिनिधि मंडल में सेवानिवृत कर्मचारी एवं पेंशनर्स एसोसिएशन जिलाध्यक्ष नरेन्न्द्र बहादुर उपाध्याय, जिला मंत्री उदय प्रताप पाल, चन्द्र प्रकाश पाण्डेय, प्रेम शंकर लाल, श्रीवास्तव, सुनील कुमार पान्डेय, इं देवी प्रसाद शुक्ल, सुरेश धर दूबे, अंगिरा प्रसाद चौधरी, कोषाध्यक्ष छोटेलाल यादव, सुरेन्द्र नाथ उपाध्याय, राम शब्द पान्डेय, मीडिया प्रभारी एल के पान्डेय, श्रीगोपाल तिवारी, रामधीरज यादव, रामदुलारे, मो. कमाल, जंग बहादुर, मेंहीलाल, इं राम चन्द्र शुक्ल, ओंम प्रकाश श्रीवास्तव, ओंम प्रकाश मिश्र आदि बड़ी संख्या में एसोसिएशन के पदाधिकारी एवं कार्यकारिणी के सदस्य शामिल रहे।
About The Author

टिप्पणियां