वक्फ कानून संशोधन मुस्लिम समाज के हित में - सहजानंद राय

वक्फ कानून संशोधन मुस्लिम समाज के हित में - सहजानंद राय

बस्ती - वक्फ सुधार जन जागरण अभियान के अंतर्गत मंगलवार को बस्ती शहर के होटल महारानी में भारतीय जनता पार्टी द्वारा एक प्रबुद्ध सम्मेलन का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भाजपा के क्षेत्रीय अध्यक्ष सहजानंद राय रहे। उन्होंने वक्फ कानून में किए गए संशोधन को मुस्लिम समाज, विशेष रूप से गरीब मुस्लिमों के हित में बताया।
सहजानंद राय ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वक्फ कानून में संशोधन कर यह सुनिश्चित किया है कि गरीब मुस्लिमों को उनकी वाजिब संपत्ति और अधिकार मिल सकें। उन्होंने समाजवादी पार्टी और कांग्रेस पर आरोप लगाया कि ये दल केवल मुस्लिम वोटों का इस्तेमाल करते रहे हैं, लेकिन उनके विकास के लिए कभी कोई ठोस कदम नहीं उठाया।
राय ने कहा कि आज प्रधानमंत्री आवास योजना, उज्ज्वला योजना जैसी सभी केंद्रीय योजनाओं का लाभ मुस्लिम समाज को भी बराबरी से मिल रहा है। उन्होंने हाल ही में पहलगाम में हुए आतंकी हमले की निंदा करते हुए कहा कि देश के सभी समुदाय हिंदू, मुस्लिम, सिख, ईसाई एक साथ मिलकर आतंकवाद के खिलाफ खड़े हैं।इस अवसर पर जिलाध्यक्ष विवेकानंद मिश्र ने भी मुस्लिम समाज से वक्फ संशोधन बिल को पढ़ने और समझने की अपील की। उन्होंने सवाल उठाया कि अब तक वक्फ संपत्तियों से आम मुसलमानों को कितना लाभ मिला है और आश्वस्त किया कि संशोधन से अब वास्तविक लाभ मिलेगा।कार्यक्रम का संचालन वक्फ सुधार जन जागरण अभियान के संयोजक अनूप खरे ने किया।
इस अवसर पर खादिम हुसैन, बब्बू खान, आलम चौधरी, रियाजुल हसन, रशीद अहमद, रहमान खान, रज्जब खान, मौलाना हामिद रजा, मुहर्रम अली, अकरम खान, अफसर अली, हाजी इदू अली, निसार अहमद, अली हुसैन, एजाज हसन, दयाराम चौधरी, अजय सिंह गौतम, यशकांत सिंह, सुशील सिंह, पवन कसौधन, महेश शुक्ल, गोपेश्वर त्रिपाठी, राकेश श्रीवास्तव, अनिल दुबे, गजेन्द्र सिंह, सुरेन्द्र सिंह, सुरेन्द्र पाठक, भानु प्रकाश मिश्र, अमृत कुमार वर्मा, अरविन्द पाल, रघुनाथ सिंह, चन्द्रशेखर मुन्ना, अंकुर वर्मा, ब्रह्मदेव यादव, विनय यादव, रोली सिंह, अलोक पाण्डेय, गौरव अग्रवाल, अनिल पाण्डेय, अमजद अली, ताहिर अंसारी, मो.जानू, दिलीप पाण्डेय, मनोज सिंह, श्रुति कुमार अग्रहरी एजाज हसन, नफीसुल हसन. अकबर खान, अल्ताफ खान, वसीम अंसारी, हबीब खान, नुरूल शाह, नईम अंसारी, मोहम्मद नसीम, वसीम शेख सहित अल्पसंख्यक मोर्चा के पदाधिकारी मौजूद रहे।

Tags: Basti

About The Author

Sarvesh Srivastava Picture

सर्वेष श्रीवास्तव, उत्तर प्रदेश के बस्ती जनपद के ब्यूरो प्रमुख

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां